बालसमंद में चली गोलियां, आरोप- प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आशीष गोदारा ने जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील पर किया हमला
आशीष गोदारा ने रास्ता रोककर भगत सिंह पर गोलियां चलाई और उसका अपहरण करने की भी कोशिश की। भगत सिंह ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के बालसमंद गांव में जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी भगत सिंह उर्फ सुनील नेहरा पर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आशीष गोदारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आशीष गोदारा ने रास्ता रोककर भगत सिंह पर गोलियां चलाई और उसका अपहरण करने की भी कोशिश की। भगत सिंह ने खेतों में छुप कर अपनी जान बचाई और मामले में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए, जबकि आशीष गोदारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
वारदात की सूचना मिलने पर एसपी के आदेशों पर बालसमंद में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, गौरतलब है कि आज चुनाव हो रहा है। मामले में गांव बालसमंद के रहने वाले भगत सिंह उर्फ सुनील रावत ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रहा है। 21 नवंबर को रात 9:30 बजे उसके तीन साथियों के साथ पोलिंग एजेंट नियुक्त करके वापस अपने गांव बालसमंद की तरफ आ रहा था तो प्रतिद्वंदी उम्मीदवार आशीष गोदारा उर्फ कुकी, वजीर पोखरी खेड़ी और का 20 अन्य के साथ मिलकर करीब आठ गाड़ियों में सवार होकर उसके पीछे लग गए।
आरोप है कि दो गाड़ियां आगे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया और उसका अपहरण करने की कोशिश की। वे जैसे तैसे गाड़ी से कूदकर वहां से भागे तो आशीष गोदारा ने उस पर फायर किए और जान से मारने की कोशिश की। उसने और उसके साथी सुरेश पिलानिया ने खेतों में छुप कर अपनी जान बचाई। उस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी के नंबर पर फोन कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशीष गोदारा को पकड़ लिया। लेकिन अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए। उसके अन्य साथी पुलिस को देख कर भाग गए।
आरोपितों ने उसके चारों टायरों की हवा भी निकाल दी थी और गाड़ी की चाबी भी निकाल कर भाग गए। शिकायत में बताया कि आशीष गोदारा नामी बदमाश है और पहले भी हत्या के मुकदमे में सजायाफ्ता हैं और कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा है इसके साथ अन्य व्यक्ति भी बदमाश हैं इस व्यक्ति ने नामांकन चुनाव आयोग के नियमों की ताक पर रखकर किया हुआ है और उसे मारकर क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला कर चुनाव जीतना चाहता है। इन लोगों से उसे जान का खतरा बना हुआ है। कृपया पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। एसपी के आदेशों पर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आशीष गोदारा समेत 20 लोगों पर केस दर्ज
जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी भगत सिंह उर्फ सुनील नेहरा पर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आशीष गोदारा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हमला करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भगत सिंह उर्फ सुनील की शिकायत पर आशीष गोदारा, वजीर और 20 अन्य पर केस दर्ज किया हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।