हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट में शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकलकर्मी
शोरूम से निकलते धुएं के गुब्बार को देख हड़कंप सा मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
हिसार, जेएनएन। हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। यहां स्थित शक्ति इंटीरियर डेकोरेटर के फर्नीचर के शोरूम में लगी आग पास की ही फर्नीचर की दुकान में फैल गई। शोरूम से निकलते धुएं के गुब्बार को देख हड़कंप सा मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मगर शोरूम के बाहर लगे ताले के कारण और भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने हथौड़े से तोड़कर गेट खोला और आग बुझाने के लिए पानी अंदर चलाया। मगर तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।
हर तरफ धुआं और आग की लपटें थी। आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, वहीं जांच जारी है। लाॅकडाउन के कारण सुबह दुकान खुली नहीं थी ऐसे में गनीमत रही कि कोई अंदर नहीं था। शोरूम में आग लगी देख वहां पर भीड़ जमा हो गई। आसपास की दुकानों में आग फैलने का डर बना रहा। काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर अभी भी पूरी तरह से आग बुझ नहीं पाई है।
जांच कर्मियों ने बताया कि चश्मदीदों ने बताया कि शोरूम के बाहर धुएं का गुब्बार धीरे धीरे बढ़ता जा रहा था। अंदेशा हो गया कि अंदर आग लगी है। ऐसे में दमकल विभाग काे सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाडि़यां मौके पर पहुंची। आते ही टीम अपने काम में जुट गई। मगर शोरूम का मुख्य द्वार लॉक होने के कारण अंदर जाने में परेशानी हुई। कोई चारा नहीं देख मुख्य द्वार के चैंबर को तोड़ा गया और फिर अंदर जा सके। अभी तक अंदर क्या जला और क्या बचा, पूरी तरह से पता नहीं लग पाया है। मलबा और धुआं ज्यादा होने के कारण जांच में दिक्कत हो रही है। वहीं किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। यह राहत की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।