रोहतक में सड़क हादसे में ससुर की मौत, दामाद घायल, इको कार चालक ने मारी टक्कर
इको कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें ससुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीजीआइएमएस में उपचार चल रहा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक : हुमायुंपुर गांव के पास तेज रफ्तार इको कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें ससुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीजीआइएमएस में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में हुमायुपुर गांव निवासी सतीश कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। खरैंटी गांव का रहने वाला रिश्तेदार जोगेंद्र मिलने के लिए घर आया था।
कुछ देर बाद जोगेंद्र अपने ससुर नारायण सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर कंसाला किसी काम से जा रहा था। हुमायुपुर से रोहतक की तरफ निकलते ही तेज रफ्तार इको कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चलने पर परिवार के सदस्य वहां पहुंचे।
जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को उाचार के लिए पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। वहां पर उपचार के दौरान डाक्टरों ने नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि जोगेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद आरोपित चालक अपनी कार समेत मौका पाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित ने आरोपित की कार का नंबर नोट कर लिया है, जिस पर सोनीपत जिले का नंबर है।
पता चलने पर आइएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, हिसार रोड पर भी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार चालक करनाल निवासी साहिल घायल हो गया। हालांकि गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है।
---कार के नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसका पता कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- कैलाश चंद, थाना प्रभारी आइएमटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।