Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फतेहाबाद की बेटी का चयन, बुल्गारिया में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:15 AM (IST)

    फतेहाबाद की टाईना 25 से 28 जुलाई तक बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित होने वाली वल्र्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। टाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंडर-15 आयुवर्ग में लेगी हिस्सा खिलाड़ी टाईना।

    फतेहाबाद, जिला संवाददाता। फतेहाबाद की एक बेटी अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर फतेहाबाद का नाम रोशन करती नजर आएगी। जिले के गांव रत्ताखेड़ा की टाईना 25 से 28 जुलाई तक बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित होने वाली वल्र्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। टाईना के पिता बालकृष्ण हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और सिरसा में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात हैं। टाईना ने हाल ही में 11 से 14 जून तक नासिक में हुए नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है जिसके बाद बुल्गारिया के लिए उसका चयन किया गया है। चयन होने के बाद से परिजनों व  ज्योति पब्लिक स्कूल लाली में उत्साह का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद के गांव रत्ताखेड़ा की रहने वाली है टाईना

    टाईना के कोच राजपाल ने बताया कि 14 साल की टाईना पिछले सात साल से उनके पास कोचिंग ले रही है और उसे बचपन से ही पढ़ाई के साथ खेलों में भी खूब रूचि थी। इसी के चलते उसने ताइक्वांडो से अपने खेल जीवन की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि तान्या फिहाल अंडर-15 में भाग ले रही है और उसकी मंशा विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करने की है। कोच राजपाल ने बताया कि टाईना अपने खेल को लेकर बहुत गंभीर है। इसी कारण से वो सुबह और शाम दोनों समय की प्रैक्टिस के लिए अक्सर समय से पहले ही पहुंच जाती है।

    23 जुलाई को बुल्गारिया के लिए भरेंगी उड़ान

    टाईना ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बताया कि उसके खेल को निखारने में उसके कोच, स्कूल प्रबंधन एवं परिवार का बहुत योगदान है और अब वो इस मुकाम पर है कि देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए पूरी जी-जान से तैयारी में जुटी हुई है। उसने बताया कि परिवार में वो कुल तीन भाई-बहन हैं। टाईना इस समय ज्योति पब्लिक स्कूल लाली में दसवीं की छात्रा है। टाईना ने बताया कि 23 जुलाई को बुल्गारिया के लिए वो उड़ान भरेंगी। इससे पहले पंचकूला में खेलों की तैयारी के लिए लगाए जा रहे विशेष कैंप में हिस्सा लेकर अपने खेल को और बेहतर करने का प्रयास करेगी।