भाई को लौटाने थे उधार, तो शख्स ने रची झूठी लूटपाट की कहानी; एक गलती और खुल गया सारा पोल
हांसी के शेखपुरा गांव में रामगोपाल नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को दो लाख रुपये की लूट की झूठी खबर देकर सनसनी फैला दी। जांच में पता चला कि उसने अपने भाई को पैसे लौटाने के लिए समय पाने के लिए यह झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, हांसी। हांसी के शेखपुरा गांव निवासी रामगोपाल ने बुधवार को पुलिस को दो लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, रामगोपाल की कहानी में झोल सामने आने लगा और आखिरकार उसने सच्चाई उगल दी।
अनाज मंडी चौकी इंचार्ज कुलबीर ने बताया कि बुधवार दोपहर को सूचना मिली थी कि शेखपुरा फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की लूट हुई है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
जांच के दौरान रामगोपाल से गहन पूछताछ की गई और फिर उसे हांसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक ले जाया गया, जहां पता चला कि उसने 50 हजार रुपये बैंक में जमा कराए हैं। पुलिस को रामगोपाल पर शक हुआ और जब दोबारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
रामगोपाल ने बताया कि उसे अपने भाई को 84 हजार रुपये लौटाने थे, लेकिन वह कुछ समय और चाहता था। इसी कारण उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस जांच में सामने आया कि रामगोपाल ने अनाज मंडी से एक लाख रुपये लिए थे।
इनमें से 50 हजार रुपये बैंक में जमा कर दिए और बाकी 50 हजार अपनी जेब में डालकर घर की ओर रवाना हो गया। फिर शेखपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंचकर उसने खुद ही पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी और हांसी की ओर वापस चल पड़ा।
सूचना मिलते ही डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई, सीआईए टू की टीम सहित कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच की निगरानी की। पूरी पड़ताल के बाद साफ हो गया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी, बल्कि रामगोपाल ने समय पाने के लिए पुलिस को गुमराह किया।
अब पुलिस रामगोपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत झूठी शिकायत देने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में मामला दर्ज कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।