Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पुलिस कर्मचारी बनकर होटल पहुंचा शख्स, मालिक को हो गया शक; जानिए फिर क्या हुआ?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    हिसार के एक होटल में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर जांच शुरू की। होटल मालिक को शक होने पर पुलिस को बुलाया गया। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति नकली पुलिस अधिकारी है और उसने फर्जी पहचान पत्र बनाया हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हिसार फर्जी पुलिस अधिकारी होटल में जांच करते गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के पारिजात चौक के पास एचआर होटल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस विभाग की एसए बताया और कैमरे और रजिस्ट्र की जांच करने लगा। इस पर होटल संचालक दीपक को शक हुआ तो उसने डायल 112 पर काल की। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने व्यक्ति को पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपित भिवानी के तालू निवासी जगबीर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी पुलिस का आइ कार्ड बरामद किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सलेमगढ़ निवासी दीपक ने बताया कि उसने पारिजात चौक के पास एचआर के नाम से होटल किराये पर लिया हुआ था।

    11 सितंबर को एक व्यक्ति होटल पर आया। उसने बताया कि वह पुलिस विभाग में एसए के पद पर कार्यरत है। उसने आई कार्ड भी दिखाया। फिर उसने होटल के कमरे चेक किए और रजिस्ट्रर को देखा। फिर वह चला गया। वह मुझ से रुपये ऐंठने की फिराक में था।

    जब अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि जगबीर नाम से पुलिस विभाग में कोई एसए नहीं है। दीपक ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह दोबारा से होटल पर आया और फिर से जांच करने लगा। इसी दौरान डायल 112 को सूचना दी।

    पुलिस मौके पर पहुंची और उस से पूछताछ की तो पता चला कि उसने फर्जी पुलिस का आइ कार्ड बनाया हुआ है। उसे पकड़ कर शहर थाना ले गई। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।