Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:00 AM (IST)
हिसार में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और स्वास्थ्य विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई में बालाजी क्लीनिक पर छापा मारा। यहां सुनील नाम का एक व्यक्ति बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा था और अवैध रूप से दवाइयां जमा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने मौके से कई एलोपैथिक दवाइयां भी जब्त की हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घोड़ा फार्म रोड पर बालाजी क्लीनिक पर सोमवार दोपहर को छापा मारा।
जांच के दौरान सामने आया कि क्लीनिक चलाने वाला व्यक्ति बिना डिग्री के मरीजों का उपचार कर रहा था। इतना ही नहीं बिना लाइसेंस के दवाइयों का स्टाक रखा था। इस संबंध में आरोपित सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्योति, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय के साथ विद्या नगर स्थित घोड़ा फार्म रोड पर बालाजी क्लीनिक पर छापा मारा।
टीम को सूचना मिली थी कि क्लीनिक पर एक गैर-डिग्री धारक व्यक्ति मरीजों का उपचार कर रहा है और उनके जीवन को खतरे में डाल रहा है। जांच के दौरान क्लीनिक पर लुदास निवासी सुनील मिला और वह मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा था।
उसने खुद को क्लीनिक का मालिक बताया। जब उससे डिग्री दिखाने को कहा तो उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली। क्लीनिक पर दो मरीज मिले। एक उत्तर प्रदेश के हसनपुरा निवासी दीपक और दूसरा शाहपुर निवासी योगेश था, जिसे ग्लूकोज चढ़ा रहे थे।
इसके अलावा क्लीनिक परिसर में एलोपैथिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण मिले थे। क्लीनिक में दो बेड की व्यवस्था थी। डॉ. अजय कुमार कुमार ने दवाओं के स्टाक की जांच की। आरोपित सुनील किसी भी प्रकार का ड्रग लाइसेंस, बिक्री-खरीद रजिस्टर या दवाओं की आपूर्ति का स्रोत नहीं दिखा पाया।
उन्होंने बताया कि एक यहां पर क्लीनिक पर बीएएमएस डॉ. अजय कुमार विजिटिंग डॉक्टर के रूप में आते हैं। उन्होंने यह परिसर जगदीश से किराए पर लेकर चला रहा है। टीम ने 12 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जब्त कर पुलिस के हवाले कर दी।
टीम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपित सुनील बिना किसी वैध दस्तावेजों और डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा था और लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।