फिल्म निर्माता निर्देशक और रियल एस्टेट व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की मिली धमकी
बहादुरगढ़ के फिल्म निर्माता निर्देशक और रियल एस्टेट व्यापारी से पहले फोन पर मांगी दो करोड़ की रंगदारी। इसके बाद कार्यालय पहुंचकर दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। सेक्टर छह में दी शिकायत आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुरक्षा देने की मांग की।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ के फिल्म निर्माता निर्देशक और रियल एस्टेट व्यापारी जगबीर सिंह को फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर उसके कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
व्यापारी ने बहादुरगढ़ आकर इसकी शिकायत सेक्टर छह थाना पुलिस को दी है और बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही व्यापारी ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग भी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों का जल्द ही सुराग लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।
एक हफ्ते का दिया टाइम
पुलिस को दी शिकायत में नेहरू पार्क निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि वह फिल्म निर्माता निर्देशक एवं रियल एस्टेट व्यापारी है। उसका सूर्या नगर में सूर्या प्रापर्टी के नाम से कार्यालय है। गत 23 जून की रात को करीब नौ बजे जब वह चंडीगढ़ के मनी माजरा स्थित हाउस आफ ईडन बाई द जंगल बाार में शूटिंग में व्यस्त था तो उसके फोन पर एक काल आई। कालर ने उससे कहा कि एक सप्ताह का टाइम है। या तो दो खो खो (दो करोड़) का इंतजाम कर ले नहीं तो यह शहर छोड़ दे। उस समय मैंने सोचो कि कोई मजाक कर रहा होगा और मैं चंडीगढ़ से मुंबई चला गया।
कार्यालय में आए दो नकाबपोश बदमाश
दो जुलाई को मैं हवाई जहाज से मुंबई से दिल्ली आ गया। रात करीब नौ बजे मेरे सूर्या नगर स्थित कार्यालय से कर्मचारी अजय का फोन आया। उसने कहा कि कार्यालय पर दो नकाबपोश लड़के आए थे, जिनकी उम्र करीब 35-40 साल की होगी। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर कहा कि कह देना अपने मालिक से या तो दो खो खो का प्रबंध कर ले नहीं तो उसे जान से मार देंगे। इतना सुनकर उसके पैराें तले से जमीन खिसक गई। उसे समझते देर न लगी कि उसके कार्यालय में आए वहीं बदमाश हैं जिन्होंने उसे फोन पर धमकी दी थी। जगबीर ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर छह थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।