Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया जोधपुर से गिरफ्तार, 20 साल की लड़की से दुष्कर्म का है मामला

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:57 PM (IST)

    अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को रेप के मामले में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आदमपुर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि बूड़िया ने आरोपों को गलत बताया है। बूड़िया ने इस मामले में कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान के जोधपुर से रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है। देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ पांच माह पहले 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया था। आदमपुर क्षेत्र की करीब 20 वर्षीय युवती ने बूड़िया पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि देवेंद्र बूड़िया के वकील पवन रापडिय़ा ने कहा है कि देवेंद्र बूड़िया को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उन्होंने सरेंडर किया है और अब उनको सोमवार को हिसार अदालत में पेश किया जाएगा। देवेंद्र बूड़िया इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए थे, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

    बताया कि जाता है कि बूड़िया इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। यहां तक कि राजस्थान में भी कई जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन देवेंद्र बूड़िया नहीं मिले। इससे पहले पुलिस ने उनके पीए को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला था। रविवार को पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

    पीड़िता ने लगाए थे गंभीर आरोप

    आदमपुर के एक गांव निवासी पीडि़ता ने अपना वीडियो जारी करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर कई बड़े आरोप लगाए थे। युवती के मुताबिक चंडीगढ़ और जयपुर में ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बूड़िया ने रेप किया। इस दौरान देवेंद्र बूड़िया ने उसे बुरी तरह से नोचा और काटा। उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बास में भेजने जैसे लालच भी दिए गए। युवती ने कहा था कि देवेंद्र बूड़िया को फांसी होनी चाहिए।

    देवेंद्र बूड़िया ने बताया था फर्जी मामला

    वहीं देवेंद्र बूड़िया ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ आदमपुर में रेप का केस दर्ज करवाने के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ है, क्योंकि उनको समाज ने संरक्षक पद से हटा कर ये पद समाप्त कर उनसे बिश्नोई रत्न भी छीन लिया था।

    उनके लोग लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बूड़िया ने इनकार कर दिया था। तब कुलदीप बिश्नोई के ही आदमी ने मुझे धमकी दी थी कि आपके खिलाफ महिला एफआईआर दर्ज करवा सकती है, आपको जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी पहले ही समाज को दे चुके हैं और बिश्नोई समाज उनके साथ है।

    बता दें कि 2024 में आम विधानसभा चुनाव के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ देवेंद्र बूड़िया का काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को पद से हटा भी दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner