Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली निगम ने जर्जर तारों को बदलवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 11:10 PM (IST)

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शहर की सरदार गुरबख्श सिंह कालोनी की तारों को बदलने की मांग।

    Hero Image
    बिजली निगम ने जर्जर तारों को बदलवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा

    संवाद सहयोगी, बरवाला : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शहर की सरदार गुरबख्श सिंह गली में मेन रोड पर लगे ट्रांसफार्मर से लेकर गली में बिजली की जर्जर हो चुकी मेन तार को बदलवाया जाएगा। इसके लिए बिजली निगम द्वारा एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ और जेई ने निवर्तमान पार्षद सोनिया आनंद की एक लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपरोक्त कार्रवाई की। वार्ड नंबर नौ के इस हिस्से में बिजली की लचर व्यवस्था पर निवर्तमान पार्षद सोनिया आनंद ने रोष जताया और कहा कि यहां के बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली के बिलों का भुगतान करते हैं। इसलिए इनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। वही वार्ड के गणमान्य लोग आज इस संदर्भ में अपनी समस्या को लेकर बिजली निगम के कार्यालय में भी पहुंचे। उन्होंने भी बिजली की समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान लोगों का आरोप था कि हर रोज पावर कट लगते हैं। इसके कारण लोग बेहद परेशान हैं। वहीं निगम को दी गई लिखित शिकायत में निवर्तमान पार्षद ने कहा कि सरदार गुरबख्श सिंह गली के अलावा पंजाबी चौक में रामा बाई कुटिया के पास बिजली के मेन तार नीचे लटक रहे हैं। यहां पर कभी भी हादसा होने का डर हैं। इसलिए यहां पर एक पोल लगवा कर यहां की व्यवस्था को सुचारू किया जाए। इसी प्रकार सुरंग के नीचे एक फेस के चलते तथा घरों का लोड ज्यादा होने के कारण लाइट कट की ज्यादा समस्या है। यहां पर भी मेन तार लगाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें