Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से जुड़ेगा बिजली कनेक्शन, डाटा अपडेट करने में जुटा निगम

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 10:12 AM (IST)

    हरियाणा में परिवार पहचान पत्र से बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली निगम ने तैयारियां कर ली है। इसके लिए बिजली निगम की टीम घर घर जाएगी। इसके बाद परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड के नंबर लेगी। इसके बाद बिजली कनेक्शन को पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    आधारकार्ड और पीपीपी नंबर के सहारे अपडेट होगा कनेक्शन।

    सिरसा, जागरण संवाददाता। विभिन्न सरकारी योजनाओं को परिवार पहचानपत्र से जोड़ने के बाद अब बिजली कनेक्शन संबंधी जानकारी भी इसी पोर्टल से जोड़ी जाएगी। बिजली निगम परिवार पहचानपत्र से कनेक्शन जोड़ने के लिए डाटा अपडेट करने में जुट गया है। इसके लिए बिजली निगम की टीम गठित की जा रही है। जो परिवार पहचान पत्र से कनेक्शन जोड़ने का कार्य करेगी। निगम के कर्मचारी प्रत्येक कनेक्शन को आधार कार्ड व पीपीपी नंबर के सहारे बिजली निगम में डाटा अपडेट करेंगे जो सीधे फैमिली आईडी से जुड़ेगा। भविष्य में सरकार के पास इसी पोर्टल पर बिजली संबंधी डाटा भी उपलब्ध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोड की जानकारी से बन पाएंगी योजनाएं

    सरकार बिजली की खपत का आकलन इसी पोर्टल से कर लेगी। कुल कनेक्शनों की जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। गर्मी व सर्दी में बिजली खपत को लेकर जब भी योजनाएं तैयार करनी होगी तो पोर्टल का डाटा काफी अहम होगा। बिजली चोरी का केस बना तो भी इसकी जानकारी आसानी से मिल पाएगी। सरकार को बिजली पर दी सब्सिडी संबंधी ब्यौरा भी कनेक्शनवार भविष्य में उपलब्ध हो सकता है। किस परिवार के पास कितने बिजली कनेक्शन हैं यह जानकारी भी पोर्टल से मिल जाएगी।

    घर घर जाएगी बिजली निगम की टीम

    परिवार पहचान  पत्र से बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली निगम ने तैयारियां कर ली है। इसके लिए बिजली निगम की टीम घर घर जाएगी। इसके बाद परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड के नंबर लेगी। इसके बाद बिजली कनेक्शन को पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसी के आधार पर बिजली निगम की उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट व अन्य सुविधा दी जाएगी।

    बिजली कनेक्शनों का विवरण

    जिले में बिजली निगम की ओर से कुल 371854 कनेक्शन दिए हुए है। इनमें कामर्शियल कनेक्शन 38600 है। इसी के साथ बिजली के घरेलू कनेक्शन 267531, कृषि आधारित कनेक्शन 60469 हैं। इस कड़ी में जिला स्तर पर भी विभाग ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।