Haryana News: आज इन इलाकों में घंटों गुल रहेगी बिजली, विभाग ने बताई वजह
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑटो मार्केट से निकलने वाले नए फीडर की केबल खींचने के काम के चलते सोमवार को 33 के वी ऑटो मार्केट से मुख्य सप्लाई बंद होगी। निगम प्रवक्ता ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक सप्लाई बाधित होगी। इससे क्लाथ मार्केट फीडर से पुरानी क्लाथ मार्केट आटो मार्केट 12 मोहल्ला नीम वाला और अन्य शामिल है।
जागरण संवाददाता, हिसार। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑटो मार्केट से निकलने वाले नए फीडर की केबल खींचने के काम के चलते सोमवार को 33 के वी ऑटो मार्केट से मुख्य सप्लाई बंद होगी। निगम प्रवक्ता ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक सप्लाई बाधित होगी।
इससे क्लाथ मार्केट फीडर से पुरानी क्लाथ मार्केट, आटो मार्केट, 12 मोहल्ला, नीम वाला, कसाबा व पठान मोहल्ला, मोरी गेट आदि, दिल्ली गेट फीडर से गांधी चौक, मोती बाजार, दिल्ली गेट, राजगुरु मार्केट, चौधरी मार्केट, आर्य बाजार, क्लाथ मार्केट फेज -1।
बालाजी अस्पताल एरिया, आंबेडकर बस्ती, सिटी थाना फीडर से सिटी थाना, गुलाब सिंह चौक खजांचियान बाजार, तिलक बाजार, कटला रामलीला, कमालिया वाली गली, शंकर निवास आदि, नागौरी गेट फीडर से नागौरी गेट, गांधी बूथ, जैन गली, राजगुरु मार्केट, पूजा मार्केट, भगत सिंह चौक, बिश्नोई मंदिर मार्केट, वकिलान बाजार, गोविंदगढ़ बाजार, इंद्रप्रस्थ कालोनी, गुरुद्वारा चौक, छबिलदास गली, अमित मेडिकल आदि, डॅा.हाट लाइन फीडर से तायल गार्डन व सेवक सभा के आस पास के सभी अस्पताल प्रभावित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।