Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर गुरदास मान के कार्यक्रम में जोश में आ गए DSP, नाचते हुए पहुंचे स्टेज के पास; हटाने के लिए लगाना पड़ा बाउंसर

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:40 PM (IST)

    हिसार में गुरदास मान के कार्यक्रम में डीएसपी जयभगवान नाचते हुए स्टेज के पास पहुंच गए जहां बाउंसरों ने उन्हें रोका। कोई विवाद नहीं हुआ और वे अपनी सीट पर लौट गए। डीएसपी टिकट खरीदकर कार्यक्रम देखने गए थे और हरियाणवी गाने पर नाच रहे थे। वे धोती कुर्ता पहन कर कार्यक्रम में आए थे। गाना बजते ही वे नाचने लगे।

    Hero Image
    पंजाबी सिंगर गुरदास मान का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में शनिवार रात को पंजाबी गायक गुरदास मान के कार्यक्रम की मस्ती में नाचते हुए डीएसपी जयभगवान स्टेज के पास पहुंच गए। पंजाबी गायक की तरफ जाते हुए बाउंसरों ने देखा तो रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। उसके बाद डीएसपी अपनी चेयर पर जाकर बैठ गए। कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी वहां पर मौजूद थे। जानकारी के अनुसार शनिवार रात पंजाबी गायक गुरदास मान का सांस्कृतिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम नौ बजे के करीब शुरू हुआ। कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शहरवासी पहुंचे थे। सभी टिकट लेकर आए थे।

    सीट से खड़े होकर नाचने लगे डीएसपी

    सिवानी मंडी में तैनात डीएसपी जयभगवान सभागार में सबसे आगे बैठे थे। वे धोती और कुर्ता पहन रखे थे। पंजाबी गायब ने जब हरियाणवी गाना गया तो वे अपनी सीट से खड़े होकर नाचने लगे। स्टेज पर गायक गुरदास मान अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। यह देखकर उनके बाउंसरों ने डीएसपी जयभगवान को एक तरफ किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पीछे बैठी पब्लिक को दिखाई नहीं देगा।

    डीएसपी बोले- टिकट लेकर गए थे

    वहीं जब इस बारे में डीएसपी जयभगवान से बात की गई तो उनका कहना था कि वे टिकट खरीदकर कार्यक्रम देखने के लिए गए थे। इस दौरान एक गाने पर डांस करने लगे। उसके बाद सीट पर आकर बैठ गए। बाउंसरों से उनका कोई विवाद नहीं हुआ। सभी अपनी सीट के सामने नाच रहे थे।

    comedy show banner