Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदननगर की गगनदीप कालोनी में मुख्य मार्ग पर डाली जा रही है गंदे नाले की गाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 07:33 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार चंदन नगर की गगनदीप कालोनी में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वच्छता

    चंदननगर की गगनदीप कालोनी में मुख्य मार्ग पर डाली जा रही है गंदे नाले की गाद

    जागरण संवाददाता, हिसार : चंदन नगर की गगनदीप कालोनी में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है। ग्राम पंचायत चंदन नगर की गगनदीप कालोनी के मुख्य रास्ते के साथ साथ गंदा नाला बना हुआ है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस नाले की गाद निकालकर गली में फेंक देते हैं। सोमवार को भी विभाग की ओर से गाद निकालने के लिए जेसीबी और ठेकेदार भेजकर कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और सरपंच सतेंद्र कुमार के विरोध करने पर कर्मचारी काम बीच में छोड़कर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस गंदे नाले में लघुसचिवालय के पास से होता हुआ गंदा पानी फार्म के खेतों में जाता है। जब इस नाले में गाद भर जाती है तो जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस गाद को निकालकर गगनदीप कालोनी के मुख्य रास्ते पर फेंक देते हैं। बाद में इसे उठाते भी नहीं है। इससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। विभाग की इस लापरवाही पर ग्राम पंचायत कई बार अपना विरोध जता चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। सोमवार को जब विभाग के कर्मचारी गाद निकाल रहे थे। तब सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार को फटकार लगाई। एसडीओ से फोन पर बातचीत की तो जेई को मौके पर भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। एक घंटे के इंतजार के बाद ठेकेदार व जेसीबी चालक वहां से चले गए। सरपंच सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले की शिकायत पांच जून को हिसार आगमन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष की जाएगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner