Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुवास के डा. गौरव कुमार को नई दिल्ली में मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 05:15 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार पास लर्निंग एवं रिसर्च काउंसलिग (पीएलआरसी) के पशु सम्मेलन इंडियन व

    Hero Image
    लुवास के डा. गौरव कुमार को नई दिल्ली में मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

    जागरण संवाददाता, हिसार : पास लर्निंग एवं रिसर्च काउंसलिग (पीएलआरसी) के पशु सम्मेलन इंडियन वेट एक्सपो-2021 में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के डा. गौरव कुमार को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में 20-21 मार्च को किया गया। इस चरण के क्लीनिकल केस पर प्रेजेंटेशन से डा. गौरव कुमार द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र एन इंट्रीग्रल डायग्नोस्टिक अप्रोच फॉर कार्डियक अफेक्शन इन डॉग्स में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस शोध में डा गौरव कुमार का सहयोग एवं मार्गदर्शन डा दीपक कुमार, डा अशोक कुमार, डा नीरज अरोड़ा, डा दीपक कौशिक एवं डा सतबीर शर्मा द्वारा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------

    सम्मेलन में 250 पशु चिकित्सक, विज्ञानी व छात्र जुड़े

    इस सम्मेलन में देशभर से 250 पशु चिकित्सक, विज्ञानी एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ पशु पालन संयुक्त आयुक्त डा. हंसराज खन्ना एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक निदेशक डा. अशोक कुमार द्वारा 20 मार्च को किया गया। इस सम्मेलन का प्रसारण ऑनलाइन किया गया।

    --------

    कार्यक्रम का यह है उद्देश्य

    इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को पशु चिकित्सा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है एवं इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के द्वारा पशु चिकित्सा में प्रयुक्त किए जाने वाले नवीन चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा के आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस इंडियन ग्रेट एक्सपो 2021 में विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित हुए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा. दिवाकर शर्मा ने डा. गौरव कुमार को पुरस्कार मिलने पर सर्जरी विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी।