Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. अनामिका बिश्नोई बनेंगी नेशनल असेसर, देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को परखेंगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 10:53 PM (IST)

    हिसार के नागरिक अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डा. अनामिका बिश्नोई जल्द ही देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) के पैमानों पर परख सकेंगी।

    Hero Image
    डा. अनामिका बिश्नोई बनेंगी नेशनल असेसर, देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को परखेंगी

    जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार के नागरिक अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डा. अनामिका बिश्नोई जल्द ही देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) के पैमानों पर परख सकेंगी। डा. अनामिका बिश्नोई हाल ही में नेशनल स्टेंडर्ड क्वालिटी एंश्योरेंस के तहत दिल्ली में छह दिन की ट्रेनिग करके लौटी है। यह ट्रेनिग करने पर उन्हें नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत नेशनल असेसर की मान्यता दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही मान्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यह डा. अनामिका बिश्नोई के लिए और नागरिक अस्पताल के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि पहली बार हिसार के नागरिक अस्पताल के किसी चिकित्सक को नेशनल असेसर बनाया जाएगा। अब तक सिर्फ बाहर से चिकित्सक नागरिक अस्पताल को एनक्वास के पैमानों पर परखने के लिए आते थे। लेकिन अब नागरिक अस्पताल से भी डा. अनामिक बिश्नोई बाहरी जिलों, राज्यों में जाकर वहां के स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास के पैमानों पर परखने के लिए जा सकेंगे। गौरतलब है डा. अनामिका बिश्नोई करीब दो साल से नेशनल स्टेंडर्ड क्वालिटी एंश्योरेंस के तहत जिले में कार्यभार संभाल रही है। वहीं उनके कार्यकाल में अग्रोहा, कैमरी और नलवा पीएचसी में नेशनल स्टेंडर्ड क्वालिटी एंश्योरेंस के तहत टीमें विजिट कर चुकी है। इनमें से अग्रोहा और कैमरी पीएचसी को डा. अनामिका बिश्नोई के नेतृत्व में 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है। उनके इसी कार्य को देखते हुए नेशनल असेसर के लिए उन्हें चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पतालों को एनक्वास के पैमानों पर परखने के लिए ली ट्रेनिग -

    डा. अनामिका बिश्नोई ने दिल्ली में नेशनल इंस्टीटयूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर विभाग की तरफ से चार अप्रैल से नौ अप्रैल तक नेशनल असेसर की ट्रेनिग ली। ट्रेनिग में जिला नागरिक अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, अर्बन हेल्थ सेंटर को किस तरह से असेसमेंट देते है, पैमानों पर स्वास्थ्य केंद्रों को कैसे चेक करते हैं, कितने पैमानों पर मा‌र्क्स देते है आदि बातों के बारे में ट्रेनिग ली। विभाग के साथ मिनिस्ट्री आफ हेल्थ की फेकल्टी भी ट्रेनिग देने के लिए वहां पहुंची थी। ट्रेनिग में 40 लोगों का बैच था, इन सभी को असेसमेंट के लिए भेजने पर सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे। डा. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि एयर ट्रेवल, ट्रेन ट्रेवल और अन्य साधनों से सफर करने पर उन्हें अलाउंस भी जारी किया जाएगा।

    ---------------

    बाक्स -

    हरियाणा से पांच चिकित्सकों ने लिया भाग -

    नेशनल असेसर की ट्रेनिग में हरियाणा से हिसार, गुरुग्राम, पानीपत, मेवात और अंबाला के चिकित्सक शामिल हुए थे। इन सभी लोगों का सरकार द्वारा चयन करके नेशनल असेसर की ट्रेनिग के लिए भेजा गया था। मार्च महीने के अंत में इन लोगों को इनके कार्यों को देखते हुए चयनित किया गया था।