Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से रायपुर तक कार्गो की डबल लाइन बिछेगी, डीपीआर तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 07:21 AM (IST)

    आने वाले 10 सालों में बदल जाएगी हिसार की तस्वीर

    Hero Image
    एयरपोर्ट से रायपुर तक कार्गो की डबल लाइन बिछेगी, डीपीआर तैयार

    फोटो : 53 - आने वाले 10 सालों में बदल जाएगी हिसार की तस्वीर, सड़क और रेल कनेक्टिविटी होगी मजबूत जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार एयरपोर्ट से रायपुर स्टेशन तक नई रेलवे कार्गो लाइन बिछेगी। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गई। एयरपोर्ट तक डबल लाइन बिछाई जाएगी। हिसार एयरपोर्ट पर द्वितीय चरण का काम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मानको के हिसाब से यहां रनवे बनाया जा रहा है। भविष्य में यहां कारगो जहाज भी उतरेंगे। माल की लोडिग और अनलोडिग के लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। इसलिए एयरपोर्ट के एक हिस्से में ड्राई पोर्ट बनाया जाएगा तो वहीं रेल के जरिये भी माल की आवाजाही की जाएगी। इसके लिए रेलवे एयरपोर्ट के नजदीक रेलवे स्टेशन रायपुर तक नई कारगो लाइन बिछाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार के एविएशन डिपार्टनेंट ने 10 लाख की राशि पीडब्ल्यूडी के द्वारा हरियाणा रेल डेवलपमेंट कारपोरेशन को डीपीआर बनाने के लिए दी थी। कंसलटेंसी ने सर्वे कर डीपीआर बनाई थी जिसे रेलवे की मंजूरी मिल गई है। हिसार एयरपोर्ट का विस्तार तीन चरणों में पूरा होगा। अभी पहले चरण का काम पूरा हुआ है और दूसरे चरण का काम चल रहा है। दूसरा चरण हिसार एयरपोर्ट के लिए महत्वपूर्ण है। इसको पूरा होने में अभी चार साल का और समय लगेगा। दूसरे चरण में रनवे विस्तार, रेलवे, पार्किंग और रखरखाव जैसे काम होंगे। आगामी 10 साल में हिसार एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट पूरा होगा। जिसमें हिसार की सड़क और रेल कनेक्टविटी महानगरों जैसी होगी। इन तीन चरणों में बनेगा एयरपोर्ट - पहला चरण- 2 साल - दूसरा चरण- 2 से 5 साल - तीसरा चरण- 6 से 10 साल तीसरे चरण में जारी होगी करोड़ों की राशि तीसरा चरण ए- 572 करोड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरा चरण बी- 1390 करोड़

    तीसरा चरण सी- 1811 करोड़ ऐसे मजबूत होगी कनेक्टविटी

    रेल- हांसी-महम रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यहां तेज गति की रैपिड ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिल्ली से हिसार की रेललाइन की गति को और बढ़ाया जाएगा। सड़क- एनएच-9 यानि दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ने के साथ इसे आठ लेन तक बढ़ाया जाएगा। एयरपोर्ट पर ड्राई पोर्ट बनाया जाएगा जिससे बड़े ट्रक यहां से सामान को दूसरे राज्यों तक ले जाएंगे इसके लिए सड़क कनेक्टविटी को और मजबूत किया जाएगा। सितंबर तक बंद धांसू और बरवाला रोड हो सकता है बंद एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह गिल का कहना है कि बरवाला रोड और धान्सू रोड जल्द बंद हो सकते हैं। इसके लिए वन विभाग को फाइल भेजी गई है। वन विभाग रोड किनारे पेड़ों की कटाई करेगा। इसके बाद यह रोड बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों का निरीक्षण गृह, एक्सचेज आफ फोरेस्ट लैंड जैसे काम यहां इस साल तक पूरे हो जाएंगे।