Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला के सुरेंद्र का रोट विलर बेस्ट शो डॉग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 03:04 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में हरियाणा ही नहीं अपितु पंजाब, राजस्थान क

    पटियाला के सुरेंद्र का रोट विलर बेस्ट शो डॉग

    जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में हरियाणा ही नहीं अपितु पंजाब, राजस्थान के डॉग एकत्रित हुए। हिसार कैनल क्लब की तरफ से आयोजित डॉग शो में 200 डॉग ने अपने जलवे दिखाए। देर शाम तक चले इस शो में पटियाला के सुरेंद्र कुमार के रोट विलर ने बाजी मारी। उसे बेस्ट शो डॉग घोषित किया गया। इसमें समाजसेवी अरूण भाकर, नवीन कुमार मुख्य अतिथि थे। जज के रूप में चंडीगढ़ से कोमल दनौवा मौजूद थे। प्रतियोगिता में 32 ब्रिड के डॉग पहुंचे थे। इस अवसर पर मनोज यादव, बबलू भाटी, भानू, पंकज शर्मा, शिव कुमार, विजय कुमार, अविनाश शर्मा आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स.

    विजेता रहे डॉग

    - सुरेंद्र कुमार की फीमेल रोट विलर

    - मेल जर्मन शैफड

    - कोटा के संदीप का मेल रोट विलर

    - संगरूर के गौरव जेठी का मेल पिजल

    - रोहतक के सतीश धनखड़ की फीमेल लेबरा डॉग

    - यमुनानगर के दीपक हांडा का मेल पग

    - पंजाब के अविनाश का मेल बुल डॉग

    - सीकर के जयपाल का जर्मन शैफेड बेस्ट पपी