हिसार में आवारा कुत्तों का खौफ, हमले से एयरपोर्ट कर्मचारी घायल; अब तक तीन की मौत
हिसार एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी को कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गया। घायल रामप्रसाद रनवे स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मामले कुत्ते के काटने के आ रहे हैं और जिले में डॉग बाइट से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार एयरपोर्ट के एक कर्मचारी को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका टीकाकरण किया गया है। घायल रामप्रसाद ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर रनवे स्टाफ के रूप में कार्यरत है।
सोमवार सुबह 10 बजे कुत्ते ने उसकी दाएं हाथ की बाजू पर काट लिया। जिससे वह घायल हो गया। गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में रोजाना 15 से 20 नए मामले डाग बाइट के आ रहे है। डाग बाइट से जिले में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।