Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार के स्कूल में अचानक क्लास में घुसा कुत्ता, 6 बच्चों को काटा; बाहर निकलने के बाद भी बुजु्र्ग पर किया हमला

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:25 AM (IST)

    हिसार के सीसवाल गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में एक कुत्ते के घुसने से हंगामा मच गया। कुत्ते ने कक्षा में घुसकर छह विद्यार्थियों को काटा और स्कूल से बाहर निकलने के बाद दो बच्चों और एक बुजुर्ग पर भी हमला किया। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है और ग्रामीणों में कुत्ते को लेकर डर का माहौल है।

    Hero Image
    राजकीय प्राइमरी स्कूल में क्लास में घुसा कुत्ता, 6 बच्चों को काटा

    जागरण संवाददाता, हिसार। सीसवाल गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में मंगलवार सुबह हंगामा हो गया। कारण था एक कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया। वह सीधा जहां कक्षा लग रही थी वहां गया और छह विद्यार्थियों पर हमला कर काट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल स्टाफ ने किसी तरह उस कुत्ते को बच्चों से दूर भगाया। स्कूल से बाहर निकालने के बाद कुत्ता दो घरों में घुसकर दो छोटे बच्चों के मुंह पर काट लिया। वहीं गली से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला किया। स्वजन को जब पता चला तो वह घायल हालत में तीन बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंचे।

    वहीं ग्रामीणों में कुत्ते को लेकर भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने इस बारे में गांव के सरपंच से बात की है। सीसवाल के संदीप ने बताया कि उनकी छह साल की बेटी रेणू गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। रोजाना की तरह सुबह स्कूल में गई थी।

    साढ़े 11 बजे के करीब स्कूल से फोन आया कि एक कुत्ते ने रेणू के पांव पर काट लिया है। सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचें तो देखा कि बेटी के पांव पर गहरा जख्म था और खून बह रहा था। शिक्षकों ने बताया कि एक कुत्ता स्कूल के अंदर घुस आया और उसने छह बच्चों को काट लिया।