प्रमाण पत्र नहीं तो टेंशन न लें, एक मोबाइल नंबर सेव करें और तत्काल पाएं कोविड वैक्सीनेशन रिपोर्ट
एक मोबाइल नंबर इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि विशेषज्ञों ने इस प्रकरण में दावा किया है कि यह नंबर सही है। आइटी के विशेषज्ञ विकास कहते हैं कि संबंधित नंबर लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने ही उपलब्ध कराया है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। यदि आपने वैक्सीन की डोज लगवा ली हैं और इसका ब्योरा आपके पास नहीं तो टेंशन न लें। अब मोबाइल नंबर- 9013151515 सेव कर लें। इस मोबाइल नंबर को वैक्सीन लगवाने के दौरान पंजीकृत किए मोबाइल में सेव कर लें। सेव नंबर के बाद तत्काल ही इस नंबर पर मैसेज भेजकर कोविड रोधी वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकट पाया जा सकता है।
पिछले कई दिनों से एक मोबाइल नंबर इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि विशेषज्ञों ने इस प्रकरण में दावा किया है कि यह नंबर सही है। आइटी के विशेषज्ञ विकास कहते हैं कि संबंधित नंबर लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने ही उपलब्ध कराया है। संबंधित नंबर को यदि एंड्रायड मोबाइल पर सेव करेंगे तो वाट्सएप नंबर पर कोविड सर्टिफिकेट का मैसेज भेज दें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड मांगेगा। इसके बाद मांगे गए ओटीपी को डाल देंगे। इसके बाद ओके होते ही सर्टिफिकेट वाट्सएप पर आएगा।
सर्टिफिकेट करना होगा टाइप फिर पीडीएफ आएगी
इंटरनेट मीडिया संबंधित मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यात्रा करते समय अथवा कहीं भी टीकाकरण का प्रमाण-पत्र आवश्यक है तो एक मिनट में अपना कोविड-19 का प्रमाण-पत्र पाने के लिए मोबाइल नंबर - 9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें। इसके बाद वाट्सएप पर जाकर सर्टिफिकेट टाइप करके भेज दें। आपके टीकाकरण का प्रमाण पत्र की आपको पीडीएफ के रूप में प्राप्त हो जाएगा। एक जनवरी से नया नियम लागू होगा कि बगैर टीकाकरण के यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर जाएगा तो उनकी एंट्री बैन रहेगी। हालांकि इस दौरान हार्ड या फिर साफ्ट कापी दिखाने पर ही राहत मिलेगी। इसलिए यह नंबर आपके बेहद काम का है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस नंबर से कभी भी और कहीं भी आसानी से सर्टिफिकेट पा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।