Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:53 PM (IST)
नारनौंद में एक युवक ने पड़ोसी और पार्षदों से तंग आकर फेसबुक पर लाइव जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने सीवरेज लाइन के विवाद और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो पार्षदों समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्षद टेकराम ने आरोपों को गलत बताया है।
संवाद सहयोगी, नारनौंद (हिसार)। नारनौंद के वार्ड नंबर 10 में एक युवक ने पड़ोसियों व दो पार्षदों से तंग आकर सोमवार को फेसबुक पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पार्षद टेकराम शर्मा, देवेंद्र उर्फ गोलू सहित सात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक के बेटे भूपेंद्र ने बताया कि बीते अगस्त को उनकी गली में सीवरेज लाइन डालने के लिए गली खोदी गई थी, जिससे गली में कीचड़ जमा हो गया।
उन्होंने स्थानीय वार्ड नंबर 10 के पार्षद टेकराम से रास्ता ठीक करने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर नीरज खुद मिट्टी डालकर ठीक करने लगा तो पार्षद टेकराम ने वार्ड 13 के पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू को बुला लिया। भूपेंद्र का आरोप है कि गोलू ने भी उसके पिता के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी थी।
उसके बाद से ही वो परेशान रहने लगा था। अगले दिन आठ अगस्त को सुबह उसके पिता खेत से वापस घर आ रहे थे, तभी उनका पड़ोसी अनिल गली में मिट्टी डाल रहा था। रास्ता बंद होने पर उसके पिता ने बैलगाड़ी हटाने को कहा। इसी दौरान अनिल का बेटा अमन, उसकी पत्नी नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू और निकी मौके पर आ गए।
सभी ने मिलकर उसके पिता साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी दिन अनिल ने उनके खिलाफ भी शिकायत दे दी। 10 अगस्त को थाना नारनौंद में महिला जांच अधिकारी के सामने दोनों पक्ष बुलाए गए। भूपेंद्र के अनुसार उसके पिता नीरज पहले से हार्ट पेशेंट हैं।
बहस के दौरान अधिकारी ने उन्हें बाहर बैठने को कहा था जिसके बाद पिता घर आ गए थे। भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8:50 बजे उनके दोस्त संदीप सैनी ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने सल्फास खा लिया है। उनका पड़ोसी राकेश उन्हें तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल हिसार में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भूपेंद्र का आरोप है कि अनिल, अमन, नीलम, सुनील उर्फ शिन्नू, निकी, वार्ड 10 के पार्षद टेकराम और वार्ड 13 पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू की वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की। पुलिस ने मृतक के बेटे भूपेंद्र के बयान पर सात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामले की की जा रही जांच: बलवान नारनौंद
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि दो पार्षदों समेत सात पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। जो भी इस मामले में आरोपित होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूरे वार्ड में भाईचारे के साथ काम करवा जा रहा है। सभी के साथ भाईचारा है ।नीरज को किसी प्रकार की कोई धमकियां या तंग नहीं किया गया था। कुछ गलतफहमियों की वजह से ऐसा हुआ है। इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है।
- पार्षद टेकराम वार्ड 10 नारनौंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।