खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु
श्री खाटू श्याम बर्बरीक धाम चौधरीवास की ओर से श्री श्याम बाबा का 8वां विशाल एवं भव्य वार्षिक महोत्सव मनाया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : श्री खाटू श्याम बर्बरीक धाम चौधरीवास की ओर से श्री श्याम बाबा का 8वां विशाल एवं भव्य वार्षिक महोत्सव श्री खाटूश्याम बर्बरीक धाम चौधरीवास में आयोजित किया गया। सोमवार सुबह 8:15 बजे हवन यज्ञ से वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। 9 बजे गणेश पूजन, 9:15 बजे श्री श्याम ज्योति प्रज्वलित की गई और 10:15 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों संजय सिघल, हिसार, सोनू सिघला भूना, रितू पांडे तोशाम, हीना सैनी हिसार, राजलक्ष्मी यादव अलवर और केशव गर्ग हिसार ने अपनी मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। कलाकारों ने सुंदर भजनों 'ओ सावरिया गिरधारी मन्नै थारी याद सतावै, आंख्यां ये बिरह की मारी, बाबा नीर बहावैं', 'जिसकी अंगुली पे चलता है, कोई और नहीं वो
खाटू वाला श्याम है', 'श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है', 'सांवरे सलोने का ना कोई जवाब', 'मैं निर्धन तू सेठ सांवरा' आदि पर श्रद्धालु खूब झूमे।
सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम के अंत तक भंडारा भी आयोजित किया गया। संकीर्तन में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही। संकीर्तन के आयोजन में श्याम भक्त सुरेश, बलवंत सिहाग, अमित सिगल, डा. जेपी कौशिक, मोहित गर्ग, भूप सिंह, सूरज सिंह, सुरेश शर्मा, अमित सिघल, कुलदीप ग्रोवर, मुकेश चाण्डक, सूरज भैरिया व रवि शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।