Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ से स्ट्रीट और हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किए जाएंगे उकलाना हलके के 15 गांव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 07:32 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के लोगों को एक बड़ी ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 करोड़ से स्ट्रीट और हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किए जाएंगे उकलाना हलके के 15 गांव

    जागरण संवाददाता, हिसार : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। जिससे हल्के के कई गांवों को जगमग किया जाएगा।

    हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना हलके की पंचायतों द्वारा उनके गांवों में बस स्टैंड सहित मुख्य चौराहों पर स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए मांग की गई थी। ताकि गांव में रात के अंधेरे में होने वाली चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लग सके। पहले चरण में उकलाना हलका के 15 गांवों के बस स्टैंड और मुख्य चौराहों पर स्ट्रीट एवं हाई मास्ट लाइटें लगवाई जाएंगी। जिसके लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    इन गांवों को मिली है सौगात

    राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा में 70.95 लाख रुपये से, हसनगढ़ में 62.10 लाख रुपये से, सुरेवाला में 53.46 लाख रुपये से, दौलतपुर में 62.35 लाख रुपये से, खेदड़ में 74.32 लाख रुपये से, लितानी में 67.70 लाख रुपये से, कुलेरी में 73.17 लाख रुपये से, खरक पूनिया में 66.95 लाख रुपये से, अग्रोहा में 73.06 लाख रुपये से, बधावड़ में 63.54 लाख रुपये से, पाबड़ा में 69.84 लाख रुपये से, भैरी अकबरपुर में 60.36 लाख रुपये से, किरमारा में 66.25 लाख रुपये से, चमारखेड़ा में 60.59 लाख रुपये से, सिवानी बोलान में 65.14 लाख रुपये से गांव के बस स्टैंड व मुख्य चौराहों पर सर्जरी व मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। जिससे गांव में रात को सफेद रोशनी रहेगी। एक और जहां ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा रहेगी वहीं चोरी आदि की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने उकलाना हलके के 15 गांवों में स्ट्रीट व हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि जारी करने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया।