Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ में करीब 11 एकड़ में काटी जा रही दो अवैध कालोनियों में तोड़फोड़, विभाग हुआ सख्त

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 06:17 PM (IST)

    बहादुरगढ़ की 110 कालोनियों में सर्वे भी किया जा रहा है। डीटीपी की टीम यह सर्वे कर रही है। पहले भौतिक सर्वे हुआ था और अब ड्रोन सर्वे चल रहा है। यह सर्वे अंतिम चरण में है। दो-तीन दिन में यह सर्वे पूरा करके रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी।

    Hero Image
    बहादुरगढ़ में जिला नगर योजनाकार की टीम ने डीपीसी और चहारदीवारी को जेसीबी की मदद गिराया।

    बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की ओर से अब लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। लगातार तीसरे सप्ताह डीटीपी ने अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की है। डीटीपी की टीम द्वारा बादली और झज्जर-सराय रोड पर करीब 11 एकड़ में काटी जा रही दो अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है। इन कालोनियों में जेसीबी की मदद से 32 डीपीसी व चार चहारदीवारी को गिरा दिया गया। डीटीपी की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनका विरोध काम नहीं आ सका। डीटीपी ने देखते हुए देखते करीब चार घंटे की कार्रवाई में इन कालोनियों में बने अवैध निर्माणों को गिरा दिया। डीटीपी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अवैध कालोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त श्यामलाल पूनिया के आदेश पर अवैध कालोनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

    उपायुक्त श्यामलाल पूनिया के आदेश हैं कि अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए। इसी के चलते डीटीपी की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। डीटीपी के मोहन के निर्देश पर जेई अरविंद, जेई राजकुमार व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम ने बादली रोड पर करीब छह एकड़ में काटी जा रही अवैध कालोनी में 10 डीपीसी व दो चहारदीवारी तथा झज्जर रोड से सराय वाले राेड पर करीब पांच एकड़ में काटी जा रही अवैध कालोनी में 22 डीपीसी व दो चहारदीवारी को गिरा दिया।  

    अवैध कालोनियों का सर्वे भी चल रहा, जल्द सरकार को दी जाएगी रिपोर्ट

    बहादुरगढ़ की 110 कालोनियों में सर्वे भी किया जा रहा है। डीटीपी की टीम यह सर्वे कर रही है। पहले भौतिक सर्वे हुआ था और अब ड्रोन सर्वे चल रहा है। यह सर्वे अंतिम चरण में है। दो-तीन दिन में यह सर्वे पूरा करके रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। 

    जिला नगर योजनाकार अधिकारी के अनुसार

    अवैध कालोनियों में किसी भी तरीके से निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। यदि निर्माण किया जाता है तो उसको गिराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ में कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। बुधवार को भी अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की गई है। आने वाले दिनों में भी अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की जाएगी। इन दिनों अवैध कालोनियों में खरीदी जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री भी सरकार ने रोक रखी हैं।

    -----मोहन सिंह, जिला नगर योजनाकार, झज्जर।