Hissar News: बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, VHP ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
विहिप के धर्म प्रसार विभाग के जिला प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि मेवात ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथियों द्वारा किया हमला के बाद गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमिकयां मिल रही थी। इसको लेकर विहिप का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

जागरण संवाददाता, हिसार। बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई (Bittu Bajrangi Brother) के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक अमर चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी को सौंपा।
विहिप के धर्म प्रसार विभाग के जिला प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि मेवात ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथियों द्वारा किया हमला के बाद गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमिकयां मिल रही थी।
14 दिसंबर की रात लगाई थी आग
इसके परिणाम स्वरूप बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को गत 14 दिसंबर रात्रि फरीदाबाद सब्जी मंडी में एक गाड़ी में आए अरमान व 6 उसके साथियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल से मिले अशोक तंवर, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हुई तेज
महेश पांचाल की गंभीर हालत को देखते हुए 24 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां 8 जनवरी की रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई। संजीव चौहान ने कहा कि इस घटना से समस्त हिन्दू समाज आहत है।
ये लोग रहे मौजूद
मृतक महेश पांचाल की पत्नी व इकलौती बेटी को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि दी जाए और बिट्टू बजरंगी व उसके पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, जितेंद्र सोनी, मुन्ना बजरंगी व साहिल सहित बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।