Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hissar News: बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, VHP ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

    By Kuldeep Singh Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 02:00 AM (IST)

    विहिप के धर्म प्रसार विभाग के जिला प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि मेवात ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथियों द्वारा किया हमला के बाद गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमिकयां मिल रही थी। इसको लेकर विहिप का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विहिप ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

    जागरण संवाददाता, हिसार। बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई (Bittu Bajrangi Brother) के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बजरंग दल के जिला संयोजक अमर चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के धर्म प्रसार विभाग के जिला प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि मेवात ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथियों द्वारा किया हमला के बाद गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमिकयां मिल रही थी।

    14 दिसंबर की रात लगाई थी आग

    इसके परिणाम स्वरूप बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को गत 14 दिसंबर रात्रि फरीदाबाद सब्जी मंडी में एक गाड़ी में आए अरमान व 6 उसके साथियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

    ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल से मिले अशोक तंवर, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

    महेश पांचाल की गंभीर हालत को देखते हुए 24 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां 8 जनवरी की रात्रि को उसकी मृत्यु हो गई। संजीव चौहान ने कहा कि इस घटना से समस्त हिन्दू समाज आहत है।

    ये लोग रहे मौजूद

    मृतक महेश पांचाल की पत्नी व इकलौती बेटी को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि दी जाए और बिट्टू बजरंगी व उसके पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, जितेंद्र सोनी, मुन्ना बजरंगी व साहिल सहित बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- तिरुपति रोडवेज के हरियाणा व झारखंड के 8 ठिकानों पर ED की छापेमारी, मिले 2.12 करोड़ रुपये