Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     '15 दिन में माफी मांगो...', चौटाला परिवार की लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंची, भतीजे कर्ण को ताऊ अजय ने भेजा नोटिस

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 11:48 AM (IST)

    इनेलो नेता कर्ण चौटाला द्वारा महम कांड में अजय चौटाला का नाम लेने पर जजपा ने मानहानि का नोटिस भेजा है। जजपा का आरोप है कि कर्ण ने अजय चौटाला की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। पार्टी ने 15 दिनों में माफी मांगने और वीडियो हटाने की मांग की है। जजपा का कहना है कि एफआईआर में अभय चौटाला का नाम था, अजय चौटाला का नहीं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश के जिला रोहतक में 1990 में हुए महम कांड को लेकर इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उस दौरान दर्ज हुई एफआइआर में डॉ. अजय सिंह चौटाला का नाम होना बताया है। इसको लेकर जननायक जनता पार्टी ने कर्ण चौटाला पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए कर्ण चौटाला को कानूनी नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने इनेलो नेता को लीगल नोटिस भेजते हुए 15 दिनों में इंटरनेट प्लेटफार्म पर माफी मांगने के साथ इस बारे में जारी वीडियो क्लिप को इंटरनेट से हटाने को कहा गया है।

    अजय सिंह चौटाला का नाम FIR में शामिल

    नोटिस के अनुसार इनेलो नेता कर्ण चौटाला को कहा गया है कि उन्होंने हालात और तथ्यों से परे हटते हुए जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सासंद डॉ. अजय सिंह चौटाला का नाम एफआइआर में दर्ज होने सहित जो आरोप लगाए हैं वे पूर्णतया बेबुनियाद हैं। ऐसे बयान से जजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के लाखों नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं, क्योंकि प्रदेश का हर आमजन महम कांड की सच्चाई को जानता है।

    उस घटना की जो एफआइआर नंबर 76 एक मार्च 1990 को धारा 302,307,148,149 आइपीसी थाना महम दर्ज हुई थी, उसमें शिकायतकर्ता धर्मपाल निवासी मदीना जिला रोहतक ने अपनी शिकायत में अभय सिंह चौटाला को नामजद करते हुए शिकायत दी थी और मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें अभय सिंह चौटाला का नाम था।