Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएलसी को लेकर आज आएगा फैसला, शिक्षा मंत्री ने बुलाई प्राइवेट स्कूल प्रतिनिधियों की बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 04:20 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार स्कूल लीविग सर्टिफिकेट (एसएलसी ) मामले को लेकर शुक्रवार को नि

    एसएलसी को लेकर आज आएगा फैसला, शिक्षा मंत्री ने बुलाई प्राइवेट स्कूल प्रतिनिधियों की बैठक

    जागरण संवाददाता, हिसार : स्कूल लीविग सर्टिफिकेट (एसएलसी ) मामले को लेकर शुक्रवार को निर्णायक फैसला आ सकता है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को विभिन्न प्राइवेट स्कूल संघों की बैठक बुलाई है। बैठक में उक्त मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि शिक्षा विभाग के गत 15 जून को स्कूल लीविग सर्टिफिकेट को लेकर एक विवादास्पद निर्णय लिया था, जिसके तहत बिना एसएलसी के सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया जा सकता था। विभाग के इस फैसले पर विभिन्न प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताते हुए इस फैसले को प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बताया था। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के नेतृत्व में विधायकों, मंत्रियों व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए विभाग को 25 जून तक का अल्टीमेटम देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी बीच अब शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए 26 जून को स्कूल लीविग सर्टिफिकेट के मुद्दे सहित अन्य मामलों पर राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री की बैठक को लेकर उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है। शिक्षा विभाग के पंचकुला स्थित कार्यालय में शाम 3 बजे होने वाली इस बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेते हुए हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुख्य रूप से एसएलसी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। एसोसिएशन का अगला फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा।