हिसार के गांव में पेड़ से लटके मिले बुजुर्ग दंपती के शव, परेशान करते थे बेटे, बेटी की शिकायत पर केस दर्ज
बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध परिस्थतियों में खेतों में एक पेड़ के सहारे रस्सी से लटके मिले। ग्रामीणाें ने शव देखकर इसकी सूचना दंपती के स्वजनों को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची

हिसार, जेएनएन। हिसार के उकलाना के कल्लर भैणी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह इस गांव में एक बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध परिस्थतियों में खेतों में एक पेड़ के सहारे रस्सी से लटके मिले। ग्रामीणाें ने शव देखकर इसकी सूचना दंपती के स्वजनों को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
उकलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि गांव कल्लर भैणी निवासी करीब 60 वर्षीय रमेश और उसकी पत्नी संतोष का शव संदिग्ध परिस्थतियों में उनके ही खेतों में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला है। दंपती ने आत्महत्या की है या मौत का कोई और कारण है फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की वास्तविकता जानने के लिए स्वजनों के बयान लेकर संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।
मृतकों की बेटी किरण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह तीन भाई बहन हैं। उसके भाई उसके मां-बाप को परेशान रखते थे। अक्षर उनसे झगड़ा करते रहते थे। कई बार उन्हें घर से बाहर भी निकाला गया था। जिसके चलते उसके मां-बाप मानसिक तौर पर परेशान रहते थे। किरण ने बताया कि उसके मां-बाप इस बारे में उससे कई बार बात कर चुके थे। किरण ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसके भाइयों के परेशान करने के चलते हैं उसके मां बाप ने फांसी लगाई है। पुलिस ने किरण के बयान पर धारा 306 के तहत मृतक के बेटों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।