Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार के गांव में पेड़ से लटके मिले बुजुर्ग दंपती के शव, परेशान करते थे बेटे, बेटी की शिकायत पर केस दर्ज

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 12:48 PM (IST)

    बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध परिस्थतियों में खेतों में एक पेड़ के सहारे रस्सी से लटके मिले। ग्रामीणाें ने शव देखकर इसकी सूचना दंपती के स्वजनों को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची

    Hero Image
    हिसार में बुजुर्ग दंपती के शव पेड़ पर लटके मिले हैं

    हिसार, जेएनएन। हिसार के उकलाना के कल्लर भैणी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह इस गांव में एक बुजुर्ग दंपती के शव संदिग्ध परिस्थतियों में खेतों में एक पेड़ के सहारे रस्सी से लटके मिले। ग्रामीणाें ने शव देखकर इसकी सूचना दंपती के स्वजनों को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उकलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि गांव कल्लर भैणी निवासी करीब 60 वर्षीय रमेश और उसकी पत्नी संतोष का शव संदिग्ध परिस्थतियों में उनके ही खेतों में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला है। दंपती ने आत्महत्या की है या मौत का कोई और कारण है फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की वास्तविकता जानने के लिए स्वजनों के बयान लेकर संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।

    मृतकों की बेटी किरण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह तीन भाई बहन हैं। उसके भाई उसके मां-बाप को परेशान रखते थे। अक्षर उनसे  झगड़ा करते रहते थे। कई बार उन्हें घर से बाहर भी निकाला गया था। जिसके चलते उसके मां-बाप मानसिक तौर पर परेशान रहते थे। किरण ने बताया कि उसके मां-बाप इस बारे में उससे कई बार बात कर चुके थे। किरण ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसके भाइयों के परेशान करने के चलते हैं उसके मां बाप ने फांसी लगाई है। पुलिस ने किरण के बयान पर धारा 306 के तहत मृतक के बेटों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।