Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंगों ने दलित युवक को नंगा कर पीटा और फिर किया कुकर्म

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 10:01 AM (IST)

    हिसार के हांसी क्षेत्र में कुद दबंग लोगों ने एक दलित युवक को नंगा कर बुरी तरह पीटा और फिर उसके साथ कुकर्म किया। युवक गलती से उनकेे खेतों से होकर गुजर गया था।

    दबंगों ने दलित युवक को नंगा कर पीटा और फिर किया कुकर्म

    जेएनएन, हांसी (हिसार)। क्षेत्र में घिराय गांव के खेतों में एक दलित युवक दबंगों के खेत से गुजर गया। इसके बाद उस पर दबंगों का कहर टूट पड़ा। चैनत गांव के इस दलित युवक को दबंगों ने पहले नंगा किया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद दबंगों ने उसके साथ कुकर्म भी किया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे हांसी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। दूसरी ओर, पुलिस इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने से इन्कार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त युवक के मुताबिक, शनिवार शाम को वह खेत से चारा लेकर घर आ रहा था। रास्ते में दबंगों ने खेत से निकलने की बात कहकर उसकी पिटाई कर दी। युवक के मुताबिक अभियुक्तों ने उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ कुकर्म भी किया। किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर वह घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया।

    इलाज के लिए भटकता रहा पीडि़त

    पहले परिजन घायल युवक को हांसी के सरकारी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सिसाय गांव के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का क्षेत्र होने की बात कर सिसाय भेज दिया। वहीं सिसाय के डाक्टरों ने घटना का क्षेत्र हांसी के अंतर्गत होने की बात कर दोबारा हांसी भेज दिया। इसके बाद घायल युवक फिर हांसी के सरकारी अस्पताल पहुंचा। मगर यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया। बाद में मीडिया के दबाव के चलते करीब तीन घंटे बाद युवक को प्राथमिक उपचार मिला।

    पीडि़त के बयान दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई : एसएचओ

    सदर थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि घिराय गांव में दलित युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट के मामले को लेकर कोई लिखित या मौखिक शिकायत थाने में नहीं पहुंची है। अब जानकारी मिली है तो पुलिस खुद अस्पताल में उपचाराधीन युवक के बयान दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।