एक करोड़ से बदलेगी दादा देवराज पार्क की सूरत, युवाओं व बुजुर्गो के लिए बनेगी ओपन जिम
सुनील मान नारनौंद कस्बे में दादा देवराज पार्क का निर्माण काफी साल पहले हो चुका था और यह
सुनील मान, नारनौंद : कस्बे में दादा देवराज पार्क का निर्माण काफी साल पहले हो चुका था और यह पार्क अपनी बदहाली के आंसू रोने पर मजबूर था। मगर अब इसकी सूरत संवारने के लिए करीब एक करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। इस पार्क में अनेक सुविधाएं सहित ओपन जिम भी बनाया जाएगा।
नारनौल उपमंडल में एक ही बड़ा पार्क पार्क है। पिछले काफी समय से इस पार्क की दुर्दशा काफी दयनीय थी। पार्क में सुविधाओं के नाम पर कोई भी चीज नहीं नहीं थी। नगर पालिका के चेयरमैन सुबेर लोहान ने इस पार्क की सुध ली है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क में एक कमरा चार हाई मास्क लाइट, सबमर्सिबल, फुटपाथ इत्यादि बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इस में गजीबो, बेंच, डस्टबिन ओपन जिम और घास लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इस पार्क में ओपन जिम बनने से बुजुर्गों और युवाओं को काफी लाभ होगा और कस्बा वासियों की काफी लंबे समय से समय से मांग की थी कि पार्क में ओपन जिम स्थापित किया जाए कस्बावासियों का सपना जल्द पूरा होने वाला है। इस पार्क में कस्बे के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं सुबह व शाम को सैर करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण कुछ लोगों ने यहां पर आना बंद कर दिया था।
नगर पालिका के चेयरमैन सुबेर लोहान ने बताया कि पार्क में निर्माण कार्य जोरों से चल रहे हैं। किसी भी काम में घटिया मैटीरियल का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए मैं समय-समय पर पार्क का निरीक्षण करता रहता हूं।
नगरपालिका की जेई राजेश दलाल ने बताया कि करीब एक करोड़ रुपये की लागत से पार्क में काफी चीजों का निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि करीब एक महीने में ही पूरा करवा दिया जाएगा। यह पार्क सभी सुविधाओं से लैस होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।