बहादुरगढ़ में साइबर ठगों ने इंफ्रापावर कंपनी का कंप्यूटर डाटा किया हैक, मांगे लाखों डालर

बहादुरगढ़ में स्थित पीएसके इंफ्रापावर लिमिटेड के नाम से जुड़ी कंपनी का सेक्टर-सात में कार्यालय है। यह कंपनी रेलवे से जुड़ा निर्माण कार्य करती है। बहादुरगढ़ से कंपनी का तमाम अकाउंट और प्रशासनिक कार्य होता है। कंपनी निदेशक नवीन गर्ग ने पुलिस को बताया है।