Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में शराब ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात के बाद हुए फरार; पुलिस ने की नाकेबंदी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    बास थाना क्षेत्र के सिंघवा खास गांव में बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना शाम करीब सात बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    सिंघवा खास में शराब ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग, मौके से फरार, पुलिस ने की नाकेबंदी

    संवाद सहयोगी, नारनौंद। थाना बास क्षेत्र के गांव सिंघवा खास में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन युवकों ने शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना शाम करीब सात बजे की है। बदमाशों ने ठेके पर न सिर्फ गोलियां चलाई बल्कि वहां से कुछ दूरी पर जाकर दो फायर और किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद युवक बाइक पर सवार होकर मदनहेड़ी की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई। गांव सिंघवा खास में वरुणि वाइन कंपनी के नाम से शराब का ठेका खोला हुआ है। इसकी देखरेख मुंढाल खुर्द निवासी कपिल और सोमवीर कर रहे हैं।

    सोमवार शाम को ठेके के पास अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक पर आए और आते ही तीन से चार फायर कर दिए। बाद में ठेके से कुछ दूरी पर दो और फायर किए। गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। लेकिन उनकी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है।

    गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित: मनदीप

    बास थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।