Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार दंपती का गोरखपुर गांव के पास एक्‍सीडेंट, किरतान निवासी पति की मौत, पत्नी गंभीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 01:03 PM (IST)

    हादसे के बाद चिकित्सकों ने फूल कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी राजबाला का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है। जबकि उनके बेटा और बेटी को हल्की चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया।

    Hero Image
    हिसार में कार सवार पति-पत्‍नी, बेटा बेटी हादसे का शिकार हो गए, इसमें पति की मौत हो गई

    हिसार, जेएनएन। हिसार के गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है। बालसमंद सब तहसील के क्लर्क किरतान निवासी फूल कुमार व उसकी  पत्नी राजबाला  गोरखपुर के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने एम्बुलेंस का प्रबंध कर अग्रोहा मेडिकल में उपचार के लिए लेकर गए। जंहा चिकित्सकों ने फूल कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी राजबाला का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है। जबकि उनके बेटा और बेटी को हल्की चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। जानकारी में बताया कि दंपती अपने 11 वर्षीया बेटी व 7 वर्षीय बेटे के साथ भूना के गांव धोलू से अपनी रिश्तेदार से मिलकर अपने गांव लौट रहे थे कि 8:30  के करीब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

    एक ही पल में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। छोटी सी उम्र में बच्‍चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो मां की हालत भी अभी स्थिर बनी हुई है। हादसे के बाद बच्‍चे भी काफी सकते में है तो परिवार के लोग भी बेहद अवसाद में भरे हुए हैं। हादसे का कारण का पता लगाने के लिए पत्‍नी के बयान का इंतजार किया जा रहा है। वहीं बच्‍चे अभी काफी डरे से हुए हैं।

    मृतक को हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए स्वजन

    अग्रोहा मेडिकल चिकित्सकों द्वारा फूलकुमार को मृतक घोषित किए जाने के बावजूद मृतक के स्वजन उसको हिसार के निजी अस्पताल में आखिरी उम्मीद लेकर गए लेकिन वंहा भी चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिसार से मृतक को शव को लाकर अग्रोहा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner