By election counting: आदमपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी की भव्य जीत, Congress प्रत्याशी जेपी की गाड़ी पर हमला
By election counting आदमपुर उपचुनाव की में बीजेपी प्रत्याशी को 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। इस मुकाबले मं कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे नंबर पर रहे। मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था में हरियाणा पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान तैनात किए गए थे।

हिसार, जागरण संवाददाता। By election counting हिसार के आदमपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को जीत प्राप्त हुई। भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी। इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे। मतगणना पूरी होने के बाद जय प्रकाश ने कहा कि वह 2024 में होने वाला चुनाव आदमपुर से लड़ेंगे। इस चुनाव में उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने कहा कि कलायत में उनका बेटा चुनाव लड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी की तरह की फूट नहीं है।
कांग्रस प्रत्याशी पर हमला
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश गाड़ी से मतगणना केंद्र से बाहर निकले तो कुछ शरारती तत्वों ने बोतल और पत्थर फेंक गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसके कारण गाड़ी का शीशा टूट गया। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें हमले के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। वहीं कुलदीप ने कहा कि उनके समर्थक इस तरह की हरकत नहीं कर सकते।
पहले राउंड को नतीजा आया देरी से
पोस्टल बैलेट और पहले राउंड की गिनती पूरी होने पर बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्रोई 2840 वोट से भव्य आगे है। मतगणना के शुरू हुए डेढ़ घटा बीत गया है। जिसके बाद पहले राउंड की नतीजे आए। मतों की गणना के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित बाक्सिंग हाल को मतगणना केंद्र बनाया है। आदमपुर उप चुनाव में मतों की गणना के लिए 15 मेज लगाई गई है, कुल 13 चरणों में मतों की गणना का कार्य पूरा किया जाएगा।
इस तरह से की गई है व्यवस्था
जिस स्थान पर मतों की गणना होगी वहां पर जालियां लगाई गई हैं जिनके पीछे विभिन्न पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंट बैठे रहेंगे। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में हरियाणा पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही हर चरण के पूरा होने के बाद लाउड स्पीकर से समर्थकों को इसकी जानकारी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त उत्तम सिंह भी मतगणना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना के कार्यों की समीक्षा की और कुछ सुधार कराएं।
बीजेपी (भव्य बिश्नोई) कांग्रेस (जय प्रकाश) इनेलो ( कुरड़ा राम) आप (सतेंद्र सिंह) आगे
पहला राउंड 6399 3567 168 175 2314 (भव्य)
दूसरा राउंड 4379 5233 145 467 1978 (भव्य)
तीसरा राउंड 6855 2598 105 60 6235 (भव्य)
चौथा राउंड 4646 4482 199 183 6399 (भव्य)
पांचवा राउंड 6394 2561 74 207 10232 (भव्य)
छटा राउंड 7017 4019 234 184 13326 (भव्य)
सातवां राउंड 5177 3038 68 1016 15365 (भव्य)
आठवां राउंड 5052 4543 262 394 15875 (भव्य)
नौवां राउंड 6049 3936 115 163 17988 (भव्य)
दसवां राउंड 4575 5194 189 265 17369 (भव्य)
मतदान केंद्र पर पहुंचे बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई
सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतों की गणना
महाबीर स्टेडियम स्थित बाक्सिंग हाल में बनाए मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू हो चुकी है। जिसके पांच घंटे बाद दोपहर एक बजे तक जीत का ऐलान किया गया।
मतदान केंद्र पर पहुंचे इनेलो प्रत्याशी कुरड़ा राम
14 टेबल पर ईवीएम तो 15वीं टेबल पर पोस्टल बैलटों की गणना की गई। एक टेबल पर तीन कर्मचारी रहे। जिसमें एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर रहे। इसके अलावा मतगणना केंद्र में नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल, रिटर्निंग अफसर सुभाष शर्मा, एआरओ आदि की ड्यूटी रहे। इसके साथ ही एक अंदर दो बाहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
मतगणना और जुलूस को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश उत्तम सिंह ने आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्पन्न हुए उप चुनाव की मतगणना एवं विजयी उम्मीदवार के जुलूस के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की डयूटी लगाने के आदेश जारी किए थे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविन्द्र, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीएस राठी, सिंचाई विभाग एसडीओ सत्यवीर सिंह कोहाड़, बिजली निगम के एसडीओ पुलकित गोयल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ सत्यानारायण कुण्डू तथा लोक निर्माण विभाग में डीडीए को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। जिलाधीश ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लौहान, नारायण चन्द सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।