Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जनवरी को प्रस्तावित हाउस की बैठक की तैयारी में जुटे पार्षद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 07:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार 22 जनवरी 2020 को नगर निगम की हाउस की बैठक प्रस्तावित है। पहले

    Hero Image
    22 जनवरी को प्रस्तावित हाउस की बैठक की तैयारी में जुटे पार्षद

    जागरण संवाददाता, हिसार : 22 जनवरी 2020 को नगर निगम की हाउस की बैठक प्रस्तावित है। पहले बार हाउस की बैठक से कई दिन पहले ही पार्षदों ने अपने अपने एजेंडे तैयार कर नगर निगम प्रशासन को सौंपने शुरु कर दिए है। वार्ड-3 की पार्षद शालू दीवान और वार्ड- 17 के पार्षद महेंद्र जुनेजा, भूप सिंह और अमित ग्रोवर ने अपने वार्ड के विकास के एजेंडे प्रशासन को भेज दिए हैं वहीं बाकी 16 पार्षद भी अपने-अपने एजेंडे तैयार करने में जुटे हुए है। इस बार बैठक काफी हंगामेदार होने की संभावना है कारण है कि कई पार्षद निगम की गृहकर शाखा की कार्यप्रणाली से लेकर शहर में हो रहे अवैध निर्माणों से लेकर अमृत प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से जवाब लेने की तैयारी में है। ऐसे में एजेंडे तैयार करने से लेकर निगम के अफसरों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने के लिए उनकी कमियां की लिस्ट भी तैयार कर रहे है। जिन पर पार्षद हाउस की बैठक में अफसरों से जवाब तलबी करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    एक साल बाद होगी हाउस की बैठक

    नगर स्टाफ के अनुसार नगर निगम की साधारण बैठक 26 दिसंबर 2019 को हुई थी। जिसमें जनप्रतिनिधियों की ओर से 554 एजेंडे रखे गए थे। जिनमें से अधिकांश पर हाउस में हामी की मुहर लगी थी। अब एक साल 27 दिन बार हाउस की बैठक होने जा रही है। इतने लंबे समय से पार्षद अफसरों से सामुहिक रुप से अपने वार्डों में विकास के संबंध में जवाब नहीं ले पाए थे। ऐसे में एक साल बार होने वाली बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गूंजेगे।

    ------------

    दो दिन बैठक करवाने पर भी हो रहा विचार

    सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी ने कहा कि लंबे समय बाद हाउस की बैठक हो रही है। जिसमें पूरे शहर के हर वार्ड के विकास के मुद्दें रखे जाएंगे। ऐसे में विचार कर रहे है कि बैठक दो दिन की हो। जिसमें पहले दिन दूसरे विभागों से जुड़े विकास के मुद्दे रखे जाए। दूसरे दिन नगर निगम से जुड़े एजेंडों पर मंत्रणा हो।

    --------------

    चार पार्षदों ने दिए एजेंडे

    शालू दीवान : 18 एजेंडे रखे है। जिसमें निगम से जुड़ा एजेंडा भी शामिल है कि निगम को सेंटर एसी किया जाए।

    महेंद्र जुनेजा : वार्ड के 48 मुद्दें लिस्ट में रखे गए है। जिसमें अधिकांश, सड़क, पार्क और सीवरेज व पानी की समस्या के समाधान से जुड़े है।

    अमित ग्रोवर : वार्ड 14 के पार्षद ने 42 एजेंडे दिए हैं।

    भूप सिंह रोहिल्ला : वार्ड आठ के पार्षद ने 9 एजेंडों को सामने रखा है।

    ----------------

    22 जनवरी को सदन की बैठक बुलाई गई है। पार्षदों से उनके वार्ड के विकास के मुद्दें मांगे गए है। उन मुद्दों पर सदन में चर्चा कर शहर के विकास के लिए आगामी कदम उठाया जाएगा।

    - अशोक कुमार गर्ग, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।