डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था सुधरने को निगम खरीदेगा वाहन
शहर में बेपटरी हुई कचरा संग्रहण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम प्रशासन नए वाहन खरीदने जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में बेपटरी हुई कचरा संग्रहण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम प्रशासन नए वाहन खरीदने जा रहा है। इंदौर का कचरा संग्रहण माडल की तरह ही हिसार में भी घरों की संख्या के अनुसार वाहनों की संख्या बढ़ाने की प्लानिग हो रही है। पहले चरण में हिसार में 1500 घरों पर एक कचरा संग्रहण गाड़ी की व्यवस्था करने का प्लान बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में फिलहाल वाहनों की मौजूदा जरूरत को ध्यान में रखते हुए कचरा संग्रहण व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम ने करीब 60 वाहन खरीदने की कागजी औपचारिकताएं की जा रही है। दो चरणों में ये वाहन खरीदें जाएंगे। वाहनों की खरीद के लिए निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के साथ शनिवार को मीटिग की। मीटिग में वाहन खरीद के लिए स्टाफ से कचरा संग्रहण के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या मांगी। अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की लिस्ट चीफ इंजीनियर को सौंपी है। निगम में नए वाहनों की खरीद के संबंध में कागजी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई है। यह फैसला 7 जुलाई 2022 को मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस, काट्रेक्ट और परचेज सब कमेटी की मीटिग में कचरा संग्रहण व्यवस्था बेहतर करने के संबंध में लिए गए फैसले के बाद लिया गया है।
पार्षदों से जानी जनसंख्या, वाहनों की खरीद का तैयार किया अनुमानित आकंड़ा
नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा के सहायक सफाई निरीक्षकों ने शहर के सभी वार्डों के पार्षदों से बातचीत कर उनके वार्ड की अनुमानित जनसंख्या का आंकड़ा जाना। जिसके अनुसार निगम के वार्डों में जनसंख्या संख्या 25 हजार से लेकर करीब 40 हजार तक है। शहर में 1 लाख 47 हजार प्रापर्टी है। अब इन बिल्डिगों तक नियमित कचरा संग्रहण वाहन भेजने व कचरा संग्रहण की प्लानिग तैयारी हो रही है।
ये वाहनों की दी जरूरत
हर वार्ड में दो से 4 तक नए वाहनों की व्यवस्था करवाई जाएगी। इनमें सर्वाधिक वाहनों की जरूरत वार्ड-3, 7, 8, 17, 18 और वार्ड-19 शामिल है। जहां तीन या चार वाहनों की जरूरत है। अन्य वार्डों में कम से कम दो-दो वाहनों का अतिरिक्त प्रबंध किया जाएगा। हालांकि यह एक रफ अनुमान है। इस संख्या में वाहनों के आने के बाद जरूरत के अनुसार फेरबदल भी होंगे। फिलहाल दो चरणों में नगर निगम के बेड़े में करीब 60 वाहन शामिल करने की दिशा में कार्य शुरु हो गया है। ये वाहन खरीदने के लिए भी हुआ विचार विमर्श
- दो जेसीबी
- दो लोडिग के लिए ट्रेक्टर व मशीन
- चार सेंडर कचरा मशीनें कबाड हो रहे वाहनों को दुरुस्त करवाने की हो रही तैयारी
नगर निगम के 13 वाहन जो खराब होने के कारण खड़े है। उन कचरा संग्रहण वाहनों को दुरुस्त करवाने की तैयारी भी हो गई है। निगम के अफसरों ने बकाया तेल बिलों की तरह ही वाहनों को दुरुस्त करवाने की फाइलों पर भी वर्क शुरू किया और अब उन्हें सोमवार को दुरुस्त करवाया जाएगा।
---------
टेंडर सिरे चढ़ने तक बेड़े में पुराने ठेकेदार के ट्रैक्टर लेने का हुआ फैसला
नगर निगम प्रशासन पुराने ठेकेदार के करीब 18 ट्रैक्टर को आगामी टेंडर सिरे चढ़ने तक किराए पर लेने की तैयारी कर ली है। स्टाफ के अनुसार पुराने ठेकेदार के ट्रैक्टर पूर्व की शर्तों के अनुसार ही सोमवार से कचरा संग्रहण के लिये निगम लेगा। नया टेंडर सिरे चढ़ने तक पुराने ठेकेदार के ट्रेक्टर-ट्राली से ही कचरा संग्रहण किया जाएगा, ताकि शहर की कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकें।
--------------------
वर्जन
शहर में कचरा संग्रहण व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए करीब 60 नए वाहन खरीदें जाएंगे। इसके लिए स्टाफ से बातचीत की है। उनसे वार्डों की स्थिति जानी और उनमें कितने वाहनों की मौजूदा समय में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए जरूरत है इस बारे में जानकारी ली है, ताकि वाहन खरीद के संबंध में टेंडर की प्रक्रिया शुरू करवाई जा सकें।
- रामजीलाल, चीफ इंजीनियर, नगर निगम हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।