डाबड़ा चौक पुल के नीचे से निगम टीम ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण
नगर निगम की तहबाजारी टीम ने सोमवार को डाबडा चौक पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने सुबह 11 बजे के बाद अचानक डाबड़ा चौक पुल के नीचे दस्तक दी।

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम की तहबाजारी टीम ने सोमवार को डाबडा चौक पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने सुबह 11 बजे के बाद अचानक डाबड़ा चौक पुल के नीचे दस्तक दी। टीम को देखकर दुकानदारों के हाथ पांव फूल गए। वे तेजी से अपना सामान बचाने के लिए इधर-उधर रखने लगे। टीम ने इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में करीब 8 सदस्यीय टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु किया। टीम इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि तहबाजारी टीम ने पार्क में रखे खोखे, रेहड़ियों से लेकर अन्य सामान हटवाया। टीम की कार्रवाई देखकर वहां लोगों की चहलकदमी बढ़ गई। जिन रेहड़ी संचालकों ने सामान नहीं हटाया उनका सामान भी टीम ने जब्त किया।
शिकायत के आधार पर टीम ने की कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने डाबडा चौक के नीचे शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। इस क्षेत्र से डाबड़ा चौक पुल के नीचे अतिक्रमण की नगर निगम के अधिकारियों को कई शिकायतें मिल रही थी। इनमें जेपी ज्याणी ने भी अतिक्रमण के इस संबंध में कई बार निगम कमिश्नर को शिकायतें की। यहां पर कई अस्पताल है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। एंबुलेंस से लेकर निजी गाड़ियों यहां बड़ी संख्या में आती है। लेकिन इस क्षेत्र में अतिक्रमण का बोलबाला होने के कारण मरीजों से लेकर उनके परिजनों तक को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बार बार आ रही शिकायतों पर आखिरकार नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की और अतिक्रमण हटवाया।
तहबाजारी टीम ने यहां से हटवाया अतिक्रमण
- डाबड़ा चौक पुल के नीचे
- दिल्ली रोड पर पुष्पा काम्प्लेक्स के पास
- सीएमसी अस्पताल के सामने से
- जहाजपुल चौक के आसपास ये सामान किया जब्त
- एक रेहड़ी
- कई कुर्सियां
- रेहड़ी वालों का नापताल वाला तराजू जार्ज कोठी के पास से नहीं हटा स्थाई अतिक्रमण
इंजीनियरिग टीम को जहाजपुल चौक से कुछ ही दूरी पर जार्ज कोठी के पास स्थाई अतिक्रमण की कई शिकायतें मिल चुकी है, लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण जस का तस है। निगम की इंजीनियरिग ब्रांच को यह अतिक्रमण हटाने के संबंध में अफसरों से दिशा निर्देश भी मिल चुके है ,लेकिन अभी तक मामले में ठोस संज्ञान नहीं लिया गया है। उधर इंजीनियरों का तर्क है कि जेसीबी समय पर नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण नहीं हटा है उसे हटवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।