Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में कोरोना का फूटा बम, 398 लोगों में मिले संक्रमिण, एक्टिव केस बढक़र 1710 हुए, रहें सावधान

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 04:20 PM (IST)

    कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिसार रिकवरी रेट घटकर 95.04 प्रतिशत हुआ।

    हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 398 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस बढक़र अब 1710 तथा रिकवरी रेट घटकर 95.04 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 62 हजार 811 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 57 हजार 566 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 54 हजार 711 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 4 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्सीनेशन अभियान : जिले में 21 लाख 12 हजार 549 वैक्सीनेशन डोज दी गई

    कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक कुल 21 लाख 12 हजार 549 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

    उन्होंने बताया कि 12 लाख 66 हजार 539 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 46 हजार 10 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार से 14 हजार 580 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज, 14 हजार 445 ने दूसरी डोज तथा 3 हजार 472 हेल्थ केयर वर्कर ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। 8 हजार 785 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पहली डोज, 8 हजार 667 ने दूसरी डोज तथा 426 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 63 हजार 14 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 22 हजार 59 लोगों ने दूसरी डोज तथा 564 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 61 हजार 71 लोगों ने प्रथम डोज तथा 2 लाख 430 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 53 हजार 59 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 5 लाख 409 ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 66 हजार 30 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली है।