महामारी से निपटने में कोरोना वारियर्स का योगदान सराहनीय : डिप्टी सीएम
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज में किया कोरोना वारियर्स का सम्मान। ...और पढ़ें

- महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज में किया कोरोना वारियर्स का सम्मान
- डिप्टी सीएम बोले संभावित तीसरी लहर को लेकर और अधिक पुख्ता किए जाएं प्रबंध फोटो- 25 और 27
संवाद सहयोगी, अग्रोहा : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड-19 के दौरान महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि तीसरी संभावित लहर के दृष्टिगत मेडिकल कालेज में सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का समुचित प्रबंध किया जाए ताकि रोगियों का उपचार करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उपमुख्यमंत्री शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कालेज के ओपी जिदल आडिटोरियम में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों एवं संस्था से जुड़े नागरिकों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कालेज को बनाने में पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल एवं प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिदल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संस्था से जुड़े व्यक्तियों ने भी इसके प्रचार-प्रसार के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। मेडिकल कालेज द्वारा रोगियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिदल की पुण्यतिथि पर उप-मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मेडिकल कालेज के विस्तार को दी आर्थिक सहायता
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान यहां पर दाखिल होने वाले रोगियों को चिकित्सा से संबंधित बेहतर सुविधाएं सुलभ करवाई। संस्थान में ब्लैक फंगस के रोगियों को उपचार सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ आपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। इस संस्थान को आक्सीजन की आपूर्ति करने में जिदल परिवार का भी अहम योगदान रहा है। मेडिकल कालेज में रोगियों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों को ठहरने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार ने धर्मशाला के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, जबकि राज्यमंत्री अनूप धानक ने पुस्तकालय को अपग्रेड करने के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्य सरकार मेडिकल कालेज के विस्तार एवं प्रबंधन को लेकर किए जाने वाले कार्यों में हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सराहनीय करने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपचार प्रबंधन काबिले तारीफ : धानक
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि जिले में कोरोना की दोनों लहरों के दौरान अग्रोहा मेडिकल कालेज का उपचार प्रबंधन बेहद तारीफ के काबिल रहा है, न केवल हिसार बल्कि आस-पास के कई अन्य जिलों के लोगों ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लिया है।
कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित : वत्स
राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की मानवता को प्रभावित किया है। मेडिकल कालेज में ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से आक्सीजन टैंकर मंगवाकर रोगियों को आक्सीजन की आपूर्ति की गई।
मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध : सावित्री जिंदल
अग्रोहा मेडिकल प्रबंधन समिति की चेयरमैन सावित्री जिदल ने कहा कि संस्थान द्वारा रोगियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। संस्थान में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले और कारोना मरीजों की सेवा करते हुए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले मेडिकल कालेज के पूर्व निदेशक डा. गोपाल सिंह सिगल के नाम से लैब का भी नामकरण किया गया है।
छात्रों को दे रहे बेहतर शिक्षा : दुग्गल
संस्थान की निदेशक दीपिका दुग्गल ने बताया कि यहां पर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। संस्थान में कोरोना के दौरान 500 बैड की व्यवस्था करने के साथ-साथ 200 आईसीयू बैड का प्रबंध किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, सीएमओ डा. रत्ना भारती, मेडिकल कालेज प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष व रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, मेडिकल महासचिव जगदीश मित्तल, मेडिकल चिकित्सक अधीक्षक डा. नजिर अहमद पंडित, नोडल अधिकारी डा. राजीव चौहान, डीएमएस डा. शमशेर मलिक, जजपा राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा जिलाध्यक्ष सिल्क पूनिया, जगदीश मित्तल, कृष्ण गोरखपूरिया उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।