सामाजिक कार्यो में अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा का योगदान अहम
रविवार को एक निज होटल में अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा की बैठक हुई।

जागरण संवाददाता, हिसार:
रविवार को एक निज होटल में अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा की प्रांतीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौर में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं का योगदान अतुलनीय रहा है। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय संरक्षक डा योगेश बिदानी, प्रदेश अध्यक्ष इंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, डा. तिलक राज आहूजा व मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने किया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम से पहुंचे सुधीर धवन को राष्ट्रीय सेवा गौरव, बरवाला शाखा से महेंद्र सेतिया को सेवा डायमंड, पवन मलिक व राजेश शर्मा को सेवा रत्न से सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ पूरे देश में सेवा के अनेक कार्य कर रहा है, जिन्हें शब्दों में बयां नही किया जा सकता। उन्हें पूरा भरोसा है कि सेवा संघ की शाखाएं हर गांव व शहर में इसी प्रकार से कार्य करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि वे संघ का हरसंभव सहयोग करने के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपरा ने बताया कि प्रांतीय कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं से लगभग 50 पदाधिकारियों ने शिरकत की।। इस अवसर पर सभी शाखाओं के अध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी व महिला प्रदेश अध्यक्ष रम्मी गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष पूनम नागपाल, गुंजन गोयल, कमलेश कामरा, टीना कटारिया, मंजू कौशल उपस्थित रहे। पंजाबी खत्री एकता समिति ने फूंका गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला
संवाद सहयोगी, हांसी: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी कहे जाने पर पंजाबी खत्री समाज में खासा रोष है। रविवार को पंजाबी खत्री समाज एकता समिति के सदस्यों ने स्थानीय उमरा गेट चौक पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला फूंका व प्रदर्शन किया। समिति के प्रधान विनोद जुनेजा ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी के इस ब्यान की शहर के विभिन्न संगठनों ने घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि चढूनी ने यह ब्यान देकर पूरे हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया है व पंजाबी खत्री समाज व एक इमानदार मुख्यमन्त्री का घोर अपमान किया है। जुनेजा ने कहा कि पंजाबी खत्री एकता समिति सरकार से मांग करती है कि ऐसे भाईचारा बिगाड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस अवसर पर सुमित कथुरिया, सुनील कुमार गिरधर, बंटी वधवा, कुलभूषण चुघ, संदीप, राजू जुनेजा, राकेश गिरधर, बिट्टू रावल, यशपाल, साहिल पाहवा, मोंटी चुघ, प्रदीप जुनेजा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।