बस स्टैंड से ऋषि नगर श्मशान घाट सड़क का निर्माण कार्य शुरू
वार्ड-1 में 44 लाख 43 हजार रूपये से बस स्टैंड से विश्वकर्मा धर्मशाला तक श्मशानघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण किया जाएगा। मेयर गौतम सरदाना ने बस स्टैंड से ऋषि नगर श्मशान घाट सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया।

जागरण संवाददाता, हिसार : वार्ड-1 में 44 लाख 43 हजार रूपये से बस स्टैंड से विश्वकर्मा धर्मशाला तक श्मशानघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण किया जाएगा। मेयर गौतम सरदाना ने बस स्टैंड से ऋषि नगर श्मशान घाट सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर पार्षद अनिल जैन उर्फ टीनू, एक्सईएन जयबीर डूडी, जेई मंदीप कुमार, धर्मपाल शर्मा, भूप सोनी, ओमप्रकाश मलिक, जगदीश गोदारा, मनोज तनेजा, आत्म छाबरा, पंकज और बिटू मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि आज सड़क शुभारंभ स्थानीय लोगों द्वारा नारियल फोड़कर किया है। वार्ड-1 की सभी सड़कें अच्छी होगी व जिन वार्डों में कच्ची सड़कें है, उन सड़कों को जल्द बनाया जाएगा।
पार्षद अनिल जैन ने कहा कि इस सड़क को बनाने की मांग काफी समय से थी जो अब पूरी हो गई है। बस स्टैंड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश मलिक ने कहा कि यह सड़क ऋषि नगर श्मशान भूमि को जाने वाला यह मार्ग है। इस सड़क से रोज हजारों लोगों का आना जाना है। इस सड़क के बनने के बाद आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।