Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांडेड कंपनी के नाम पर रोहतक में मिली नकली नमक और हारपिक की खेप, पहले भी मिल चुका सामान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:56 AM (IST)

    नकली नमक और हरपिक की बड़ी खेप रोहतक में सप्लाई की जा रही थी। जिसे टाटा की तरफ से अधिकृत इंवेस्टीगेशन कंपनी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। गाड़ी में काफी मात्रा में नकली नमक और हरपिक लाया गया था।

    Hero Image
    टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक दिल्ली से लाकर रोहतक में किया जा रहा था सप्लाई

    जागरण संवाददाता, रोहतक : टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक और हरपिक की बड़ी खेप रोहतक में सप्लाई की जा रही थी। जिसे टाटा की तरफ से अधिकृत इंवेस्टीगेशन कंपनी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। गाड़ी में काफी मात्रा में नकली नमक और हरपिक लाया गया था। पूरे मामले को लेकर दिल्ली के रहने वाले दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी गई शिकायत में आइपी इंवेस्टीगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फिल्ड आफिसर पवन कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी को टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्टस कंपनी ने अधिकृत किया हुआ है कि अगर कोई उनके नाम से नकली प्रोडेक्ट बनाता या बेचता है तो उस पर कार्रवाई कराई जाए। सूचना मिली थी कि नई दिल्ली रोहिणी के रहने वाले रिषभ मित्तल और विकास मित्तल नकली टाटा साल्ट और हरपिक आदि तैयार कर रोहतक में सप्लाई करते हैं।

    सूचना के आधार पर उनकी टीम कच्चा बेरी रोड पर पहुंची। जहां पर नकली माल से भरी गाड़ी आती दिखाई दी। सिटी थाना पुलिस की मदद से गाड़ी को रूकवाया गया। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें नकली टाटा नमक के 88 कट्टे मिले। जिनमें नमक की करीब 2200 थैली थी। इसके अलावा 39 पेटी भी मिली। इसमें हरपिक था।

    इन पर टाटा का मार्का लगा हुआ था। गाड़ी चालक से इस बारे में जानकारी ली गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही फिल्ड आफिसर की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    इससे पहले भी मिल चुके हैं नकली सामान

    रोहतक में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। यहां तक कि कुछ समय पहले नकली बीडी, नकली मिक्सी और अन्य काफी इलेक्ट्रोनिक सामान भी पकड़ा जा चुका है।