Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: राम मंदिर के बहाने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सैलजा ने भाजपा पर बोला हमला, प्रभारी बाबरिया को दी ये नसीहत

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 11:32 AM (IST)

    Hisar News कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने सोमवार को डाबड़ा चौक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान मजदूर जरूरतमंदों की आवाज उठाई जाएगी। 32.64 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। बता दें हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला किरण चौधरी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता के सहयोग से यात्रा निकालेंगे।

    Hero Image
    Haryana News: राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाना गलत : कुमारी सैलजा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने डाबड़ा चौक स्थित अपने आवास पर पत्रकारवार्ता की। राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास कई मुद्दे हैं। उसी पर चुनाव लड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपीपी के नाम पर आमजन को किया जा रहा प्रताड़ित-कुमारी सैलजा

    किसान, मजदूर, जरूरतमंदों की आवाज उठाई जाएगी। कुमारी सैलजा(Kumari Sailja) ने कहा कि इस गठबंधन सरकार में अनेक घोटाले हुए हैं। प्रापर्टी आईडी व शिक्षा के उपकरण से लेकर शराब में घोटाला, पीपीपी के नाम पर आमजन को प्रताड़ित किया जा रहा है। पीपीपी में 100 गलतियां होती है तो आम आदमी को क्यों प्रताड़ित किया।

    कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को मिली ये नसीहत

    उन्होंने कहा कि राम मंदिर एक आस्था का केंद्र है। इसे चुनाव के लिए मुद्दा बनाना गलत है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को नसीहत दी कि पार्टी को जोड़ने का काम करे न कि तोड़ने का।

    हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता के सहयोग से यात्रा निकालेंगे। सरकार की असलियत जनता तक लेकर जाएंगे। तानाशाही सरकार ने विपक्ष को दबाने की कोशिश की और विपक्ष को बाहर निकालने के लिए सांसदों को सस्पेंड किया। ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कुमारी सैलजा की हिसार में इस दिन से शुरू होगी जनसंदेश यात्रा, कांग्रेस नेता सुरजेवाला भी होंगे शामिल

    पूंजीगत निवेश बीते 15 साल में सबसे निचले स्तर पर

    कुमारी सैलजा ने कहा कि देश में पूंजीगत निवेश (कैपेक्स) की स्थिति 15 साल में सबसे निचले स्तर पर है। साल 2023 की तीसरी तिमाही में सितंबर से दिसंबर के बीच केवल 462 नए प्रोजेक्ट्स के लिए निवेश आया। 15 साल में कभी एक तिमाही में इतने कम प्रोजेक्ट नहीं आए। प्रोजेक्ट्स की संख्या 35 हजार से अधिक होने के बावजूद केवल 361 प्रोजेक्ट ही पूरे हो सके। सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) की रिपोर्ट इस सभी की पोल खोल रही है।

    32.64 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट का स्टेटस तक पता नहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएमआईई की रिपोर्ट बताती है कि घोषित प्रोजेक्ट में से 85 प्रतिशत पर काम चल रहा है या फिर यह क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं। बाकी 15 प्रतिशत वे प्रोजेक्ट हैं, जो अटक गए हैं। 2023-24 की पहली दो तिमाही में यह 58-59 प्रतिशत थे।

    32.64 लाख करोड़ रुपये के अटके प्रोजेक्ट

    जो मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार के दौरान 2007 में केवल 36 प्रतिशत ही थे। देश में अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए कुल 259.27 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला है। इनमें से 151.78 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर ही काम चल रहा है। अटके प्रोजेक्ट में 32.64 लाख करोड़ के वे प्रोजेक्ट हैं, जिनका स्टेट्स भी पता नहीं है। इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार को जनता को झूठे आंकड़ों से गुमराह करने के बजाय श्वेत पत्र जारी कर असल हकीकत बतानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में लोकसभा के साथ नहीं होंगे विधानसभा चुनाव! जेपी नड्डा की इस बैठक से मिले बड़े संकेत

    comedy show banner
    comedy show banner