Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कांग्रेस बना रही माहौल, चलाएगी एक बड़ा अभियान, पढ़िये कब तक क्या होगा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस वोट चोरी रोको हस्ताक्षर अभियान चलाएगी जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने 15 अक्टूबर तक जिलाध्यक्षों और विधायकों को हस्ताक्षर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल सकते हैं। कांग्रेस चुनाव आयोग से मतदाता सूची में सुधार और गड़बड़ियों पर रोक लगाने की मांग कर रही है।

    Hero Image
    “वोट चोरी रोको“ हस्ताक्षर अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस की ओर से राज्य में “वोट चोर-गद्दी छोड़“ अभियान के तहत “वोट चोरी रोको“ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। करीब एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में “वोट चोरी रोको“ हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। राज्य में यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के पूरा होने के बाद राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कांग्रेस के “वोट चोरी रोको“ हस्ताक्षर अभियान को राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा से पहले माहौल बनाने की एक बड़ी प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पिछले दिनों प्रेस कान्फ्रेंस कर हरियाणा में भी वोट चोरी होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राज्य में आठ विधानसभा सीटें कांग्रेस 22 हजार 769 मतों के मामूली अंतर से हारी है।

    राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर हलफिया बयान देने को कहा था। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को तो नोटिस नहीं भेजा, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से यह हलफिया बयान जरूर मांग लिया कि राज्य में कहीं वोटों की चोरी नहीं हुई और गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई।

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा राज्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने सोमवार को जिलाध्यक्षों, पार्टी के उम्मीदवारों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और समस्त पदाधिकारियों को परिपत्र जारी करते हुए 15 अक्टूबर तक “वोट चोरी रोको“ हस्ताक्षर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत कराए जाने वाले हस्ताक्षरों की हार्ड कापी चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में जमा करानी होगी, जिसकी समग्र रिपोर्ट राहुल गांधी, बीके हरिप्रसाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजी जाएगी।

    प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 12 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था। इसी कड़ी में अब हरियाणा कांग्रेस मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला रही है। उदयभान ने कहा कि यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज़ की चोरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पांच प्रमुख मांगें रखी हैं।

    मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट फोटो सहित सार्वजनिक की जाए। हर चुनाव से पहले डिलीशन (वोट काटने) और ऐडिशन (वोट जोड़ने) की सूचियां सार्वजनिक हों। नाम हटने पर शिकायत निवारण प्रणाली बने। अंतिम समय पर नाम जोड़ने-हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगे। साथ ही, मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

    चौधरी उदयभान के अनुसार इसी अभियान की कड़ी में 14 अगस्त को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर विशाल धरना दिया गया। 22 अगस्त से सात सितंबर तक प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद राज्यस्तरीय रैली आयोजित की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किए थे। उदयभान ने कहा कि प्रत्येक जिले से भारी संख्या में हस्ताक्षर जुटाकर चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंचाई जाएगी।