Commonwealth games 2022: कामनवेल्थ में नीतू के बाद जैसमिन लंबोरिया ने भी पक्का किया पदक
Commonwealth games 2022 कामनवेल्थ गेम्स में जैसमिन लंबोरिया ने अपने से 13 साल उम्र में बड़ी और अनुभवी मुक्केबाज को हरा कर खुद को साबित कर दिया कि वह अपने पहले कामनवेल्थ गेम्स में खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।

भिवानी, जागरण संवाददाता। हरियाणा और देश के लिए वीरवार का दिन भी खेलों की दुनिया में खुशी लेकर आया। कामनवेल्थ गेम्स महिला मुक्केबाजी में नीतू घनघस के बाद जैसमिन लंबोरिया ने भी पदक पक्का कर लिया। भिवानी की इस युवा मुक्केबाज ने 60 किलो भार वर्ग में न्यूजीलैंड की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराया। अब जैसमिन का समीफाइनल मुकाबला छह अगस्त को इंग्लैंड के साथ होगा। जीत के साथ ही घर परिवार में बधाइयों का दौर शुरू हो गया।
अपने से 13 साल बड़ी न्यूजीलैंड की मुक्केबाज को हराया
कामनवेल्थ गेम्स में जैसमिन लंबोरिया ने अपने से 13 साल उम्र में बड़ी और अनुभवी मुक्केबाज को हरा कर खुद को साबित कर दिया कि वह अपने पहले कामनवेल्थ गेम्स में खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। इससे पहले जैसमिन लंबोरिया चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाइ कर चुकी हैं। यह मुक्केबाज यूथ और सीनियर एशियन की पदक विजेता भी हैं।
पिता के अनुसार
जैसमिन की मां जोगेंद्र कौर और पिता जयवीर सिंह ने बताया कि हमें बेटी पर पूरा भरोसा है। यह बेटी का पहला कामनवेल्थ है और वह अपना 100 प्रतिशत परिणाम देगी। वह गोल्ड मेडल जीत कर लौटेगी हमें पूरा भरोसा है।
कोच के अनुसार
कोच संदीप लंबोरिया और प्रविंद्र ने बताया कि जैसमिन टैलेंट की धनी है। उसने अनुभवी मुक्केबाज को हरा कर पदक पक्का कर लिया है। अब उसका निशाना गोल्ड पर है। हमें विश्वास है जैसमिन गोल्ड जरूरी जीतेगी।
महंत के अनुसार
श्रीमहंत डा. अशोक गिरी और दादूदयाल पंथ के महंत दौलत राम ने पदक पक्का करने पर जैसमिन और पूरे परिवार, कोच को बधाई दी ओर कहा कि बेटी ने शानदार परफोरमेंस दी है। वह कामनवेल्थ में गोल्ड जीतेगी।
इधर... अंडर-17 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक विजेता पहलवान ललित का हुआ भव्य स्वागत
जागरण संवाददाता, भिवानी : इटली रोम में हुई अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीत कर लौटे पहलवान ललित कुमार का भीम स्टेडियम में सम्मानित किया। इसे पहले खुले वाहन में पहलवान को बैठा कर शहर के मुख्य मार्गों से होकर विजय जुलूस के रूप में घुमाया गया। खिलाड़ियों ने डीजे के साथ नाच गा कर और रंग गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कांस्य पदक विजेता पहलवान ललित कुमार को सम्मानित करते हुए कहा सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। खेल और खिलाड़ियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाकर खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी जेजी बनर्जी ने कहा कोच सुरेश कुमार के पहलवान ललित ने विश्व चैंपियन में कांस्य पदक जीत कर मिनी क्यूबा भिवानी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सम्मान समारोह में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर इंद्रपाल लांबा, पहलवान ललित के कोच सुरेश कुमार, साई खेल छात्रावास के पूर्व इंचार्ज बृषभान, बास्केटबाल कोच वेदप्रकाश लांबा, कुश्ती कोच सुंदर सिंह, मुक्केबाजी कोच विष्णुभगवान, एथलेटिक्स कोच राजेश, कुश्ती कोच हेमंत, आर्चरी कोच पूजा, भिवानी कुश्ती संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश, अजमेर पहलवान, पार्षद रोहित, भवानी प्रताप चेयरमैन के भाई राहुल आदि विजेता पहलवान को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।