Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: कृषि मेला में सीएम नायब सैनी करेंगे 42 किसानों को सम्मानित, महिला छात्रावासों का भी करेंगे उद्घाटन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 21 सितंबर को कृषि मेला (रबी) आयोजित होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे जिन्हें कृषि में उनके विशेष योगदान के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री 15.66 करोड़ रुपये की लागत से बने मेला ग्राउंड और दो महिला छात्रावासों का उद्घाटन भी करेंगे।

    Hero Image
    कृषि मेला में सीएम नायब सैनी करेंगे किसानों को सम्मानित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 21 सितंबर से दो दिवसीय कृषि मेला (रबी) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक जिले से दो किसान होंगे सम्मानित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि कृषि और उससे संबंधित विभिन्न व्यवसायों व अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है जिन्हें कृषि मेले में सम्मानित किया जाएगा।

    ये किसान होंगे सम्मानित

    सम्मानित किए जाने वाले इन किसानों में करनाल के गांव बुटाना, नीलोखेड़ी से नीरज चौधरी, बलहैड़ा से बिल्लों, पलवल के गांव ककराली से रामबीर सिंह, स्यारौली, हथीन से भतेरी, कुरूक्षेत्र के गांव भौरसैयदा से मलूक सिंह, बीड़ मठाणा से पूजा सैनी, नूंह के गांव जाजुका से मदल लाल, संगेल से हेमलता, फतेहाबाद के गांव ढाणी मघावली, रतिया से रमेश चौहान, बनमन्दोरी, भट्टू से देवकी, झज्जर ग्रामीण से सुंदर सिंह, कासनी से किरण, अंबाला के गांव हलदारी से शमशेर सैनी, बलाना से रेखा रानी, हिसार के रावलवास खुर्द से कृष्ण शामिल है।

    इसके अलावा खांडा खेड़ी से नीरू, आदमपूर से दलीप सिंह, सिरसा के गांव नागोकी से गुरदीप, ओढां से सर्वजीत कौर, भिवानी के गांव बलियाली से अनूप, ढाणी जंगा से राजकुमारी, सिवानी से निर्मला बादल, यमुनानगर के गांव टपड़ापुर से जसवंत सैनी, पर्वालों, जगाधरी से अनीता, रोहतक के गांव भाली आनन्दपुर से जय भगवान सहारण, लाखन माजरा से सुंदर देवी शामिल है।

    इनके अलावा पानीपत के हथवाला, समालखा से नीरज त्यागी, पलड़ी इसराना से सुमन, महेन्द्रगढ़ के गांव खातोदड़ा से स्वर्ण सिंह, बवानिया से रेनू यादव, जींद के गांव पोली से संदीप, दोहला से अमन, रेवाड़ी के गांव मसानी से दयाचंद यादव, खिजुरी से कविता, कैथल के गांव सांच से कुलवंत सिंह, रसीना से कैलाशो देवी, फरीदाबाद के गांव अलीपुर से ताराचंद, भोपानी से गीता, पंचकुला के गांव रावला बख्शीवाला, कालका से सुनील कुमार, मोरनी से निर्मला देवी, सोनीपत के गांव मोई माजरी से जोगेन्दर राणा व लहरारा से पूनम शामिल हैं।

    इन क्षेत्रों में किया है महत्वपूर्ण कार्य इन प्रगतिशील किसानों ने मछली पालन, प्राकृतिक खेती,कटाई सिलाई, फसल अवशेष प्रबंधन, साइलेज, डेयरी, समन्वित कृषि विकास, गन्ने की नकदी फसल, हस्तकला एवं वस्त्र सज्जा, दुग्ध उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि में विविधीकरण, अन्नपूर्णा आजीविका रसोई, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह, एकीकृत कृषि प्रणाली, सब्जी बीज उत्पादन, जूट बैग, फास्ट फूड में काम किया।

    इसके अलावा फसल विविधीकरण, कपड़ा छपाई एवं सिलाई कढ़ाई, संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकियां, मोटे अनाज का खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन, धान की सीधी बिजाई, संसाधन संरक्षण, खुम्ब उत्पादन, टपका सिंचाई, बीज उत्पादन, संसाधन संरक्षण तकनीक, फल व सब्जी परिरक्षण आधारित स्वयं सहायता समूह, संरक्षित खेती, उच्च तकनीक नर्सरी, उपज का विपणन और ब्रांडिंग, फल एवं सब्जी का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, स्वयं सहायता समूह, मिश्रित बागवानी, बेकरी उत्पाद, केंचुआ खाद उत्पादन, हर्बल खेती एवं मूल्य संवर्धित उत्पाद आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया है।

    हकृवि में नवनिर्मित महिला छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 15 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित मेला ग्राउंड व दो महिला छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने यह जानकारी कृषि मेला (रबी) की तैयारियों का जायजा लेते हुए दी। मुख्यमंत्री में कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन भी करेंगे।

    कुलपति प्रो. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो महिला छात्रावासों का निर्माण किया गया है। कल्पना चावला गर्ल्स हास्टल के निर्माण कार्य पर 5 करोड़ 21 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इस हास्टल में 150 छात्राओं के रहने हेतु समुचित प्रबंध किए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर 36 कमरें, प्रथम मंजिल पर 20 कमरे तथा दूसरी मंजिल पर 20 कमरों का निर्माण किया गया है।

    इसी प्रकार देवी अहिल्याबाई होल्कर गल्र्स हास्टल के निर्माण कार्य पर 9 करोड़ 35 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गई है। इस हास्टल में 177 छात्राओं के रहने के समुचित प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त डाइनिंग हाल, किचन, स्टोर, रीडिंग रूम, जिम रूम तथा कामन हाल आदि का निर्माण किया गया है।

    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दतोपंत थंगड़ी कृषि उद्यमिता स्थल (मेला ग्राउंड) का भी उद्घाटन करेंगे। ग्रीन ग्रास कारपेट से नवनिर्मित इस मेला ग्राउंड के निर्माण कार्य पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।