Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2023: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व कल से शुरू, 20 नवंबर को समापन

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 08:44 AM (IST)

    Hisar पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति (Chhath Puja 2023) की ओर से मिलगेट स्थित जिंदल पार्क (Haryana News) के जिंदल सरोवर में चार दिवसीय छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। लोक आस्था का छठ महापर्व 17 नवम्बर को प्रात नहाय खाय के साथ शुरु हो जाएगा। 20 नवम्बर को प्रात उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाकर इस महापर्व का सम्पन्न हो जाएगा।

    Hero Image
    नहाय खाय के साथ छठ महापर्व कल से शुरू।फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार।( Chhath Puja 2023) पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति की ओर से मिलगेट स्थित जिंदल पार्क के जिंदल सरोवर में चार दिवसीय छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा। लोक आस्था का छठ महापर्व 17 नवम्बर को प्रात: नहाय खाय के साथ शुरु हो जाएगा। अनुष्ठान के दूसरे दिन 18 नवम्बर को खरना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाने के साथ समापन

    19 नवम्बर को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को त्रिवेणी के जल से अध्र्य दिया जाएगा। 20 नवम्बर को प्रात: उगते हुए सूर्य को अध्र्य देकर महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। समिति के महासचिव मुरलीधर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष आचार्य शिव पूजन मिश्र ने बताया कि महापर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर घरों में तैयारियां की जा रही हैं।

    पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल मुख्यातिथि के तौर पर लेंगी हिस्सा

    बाजारों में खरीददारी की जा रही है। छठ महापर्व के दिन 19 नवम्बर को सायं 4 बजे हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल मुख्यातिथि(Former minister Savitri Jindal) के रूप में भाग लेंगी। समिति के प्रधान विनोद साहनी ने बताया कि सूर्य षष्ठी महायज्ञ के यजमान नगर के गणमान्य लोग रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Haryana Air Pollution: सुबह धुंध तो दिन में स्मॉग से बढ़ी परेशानी, 400 के करीब AQI; इस दिन से मिलेगी राहत!

    पर्व की तैयारियों के लिए डा. शंकर भारद्वाज, दिनेश पाण्डेय व अंगद भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी के सहयोग से पार्क के बाहर की मुख्य सड़क को जेसीबी से समतल करवाया।

    पर्व के दिन 19 नवंबर को पार्क में डा. शंकर भारद्वाज की देखरेख में आपातकालीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध रहेगी। छठ पर्व के आयोजन में प्रधान विनोद साहनी, आचार्य मुरलीधर पांडेय, अर्चना पांडेय, आचार्य शिवपूजन मिश्र, रविन्द्र सिंह, राकेश तिवारी, हरीश चंद्र तिवारी, अनूप पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र, दिनेश पांडेय, अनिल उपाध्याय, मुख्तयार गिरीआदि तैयारियों

    में लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: स्पेशल ट्रेन चली देर से, PM मोदी व रेलमंत्री ने लिया संज्ञान, वरिष्ठ अफसर तलब