Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में बीते 3 सालों के मुकाबले 2021 में चार गुना बढ़े चालान, 14 करोड़ का राजस्व वसूला

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 01:31 PM (IST)

    हिसार प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण व डीटीओ के सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि सरकार के मिशन शुद्धि कार्यक्रम का व्यापक असर देखने को मिला। इसमें लोगों को भ्रष्टाचार से काफी हद तक मुक्ति और सुशासन मिला है।

    Hero Image
    हिसार में बीते 3 सालों के मुकाबले 2021 में चार गुना बढ़े चालान

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण कार्यालय का नाम आते ही कहा जाता था कि यहां बिना लेनदेन के कोई कार्य करा ही नहीं सकता है। कई बार तो सीएम फ्लाइंग की रेड इस कार्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर पड़ चुकी है। मगर वर्ष 2021 में शुरू हुआ सरकार का मिशन शुद्धि अभियान वर्ष के समाप्त होने पर एक नई कहानी को प्रदर्शित करता दिख रहा है। सरकार द्वारा आरटीए में डीटीओ की तैनाती के बाद अब रिपोर्ट कार्ड कुछ और ही कह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मिशन शुद्धि से जहां एमवीए की पासिंग में चलने वाली मनमानी समाप्त हुई तो प्राइवेट पार्टनर्स के आ जाने से लोगों को अब हर दिन सेवाएं मिल रही हैं। सिर्फ यह नहीं बल्कि हिसार में पिछले तीन वर्षों में जितने चालान नहीं हुए उतने इस बार एक साल में किए गए। जिन वाहनों के चालान किए गए उनमें ओवरलोडिंग, बिना परमिट के वाहन, यातायात नियमों को न मानने सहित कई प्रकार के यातायात अपराधों से जुड़े मामलों पर लगाम लगाई गई। हैरानी की बात है कि पिछले तीन वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक राजस्व भी मिला है।

    यह था मिशन शुद्धि अभियान

    आरटीए में सबसे बड़ी कमियां पासिंग और रोड पर अवैध वाहनों के नेटवर्क को लेकर थी। पूर्व में पासिंग के लिए एमवीए तैनात थे। मगर कई बार देखा गया कि यहां पर निष्पक्षता से साथ कार्य नहीं होता था। सप्ताह में दो दिन पासिंग होती थी जिसके कारण लोग काफी परेशान रहते। मिशन शुद्धि शुरु किया गया तो सबसे पहले पासिंग का काम सात प्राइवेट डीलरों को दिया गया। अब सप्ताह में छह दिन पासिंग व फिटनेस कार्य होता है। इसके साथ ही फिटनेस के लिए एक्सपर्ट की निगाह से वाहन गुजरते हैं। इसके बाद मिशन शुद्धि के जरिए अवैध वाहनों पर सख्ती की गई। कई वाहन चालकों ने तो ओवरलोडिंग के लिए अपनी गाड़ी की ट्राली का आकार भी बड़ा कर रखा था। ऐसे में चालान हुआ तो सभी को अपनी गाड़ियां कटवानी पड़ी। इसके साथ ही यातायात अपराध में अभियान चलाकर चालान किए गए।

    पिछले तीन वर्षों की तुलना में इसबार सर्वाधिक चालान

    वर्ष -            कुल चालान कुल जुर्माना राशि (करोड़ में)

    2018-             1273 3.26

    2019       1004 3.50

    2020       1594 4.94

    2021       4456 14.16

    सुविधाओं को बनाया आसान

    लोगों को आरटीए कार्यालय में भटकना न पड़े इसके लिए हेल्प डेस्क लगाई गई। अब लोग घर पर रहकर आनलाइन फीस जमा कर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। आरटीए कार्यालय में कोई भुगतान करना है तो आनलाइन कर सकते हैं जिससे कि धनराशि पर मानीटरिंग रहेगी। इसके साथ ही साइक्लाथोन, जागरुकता रैली, लोक संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाने का काम किया गया। इसके साथ ही चालकों की ट्रेनिंग के लिए भी भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए किया जा रहा है।

    भ्रष्टाचार से काफी हद तक मिली मुक्ति

    हिसार प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण व डीटीओ के सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि सरकार के मिशन शुद्धि कार्यक्रम का असर देखने को मिला। इसमें लोगों को भ्रष्टाचार से काफी हद तक मुक्ति और सुशासन मिला है। अब लोग सुगमता से अपने कार्य को करा सकते हैं। फिर भी कोई परेशानी आती है तो उसे मौके पर ही सही कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।