10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मां बेटे सहित पांच के खिलाफ सिरसा में मामला दर्ज
सिरसा पुलिस ने पंजाब के अबोहर जिला फाजिल्का के गांव झुमियांवाली निवासी रामनिवास अभिनव सिहाग उसकी मां राजश्री भाई साहिल सिहाग साहिल की पत्नी निधि के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज किया है। इन लोगों ने 17 सितंबर 2018 में उससे कालांवाली में आकर दस लाख रुपये लिये थे।

जागरण संवाददाता, सिरसा : कालांवाली निवासी व्यक्ति अजयपाल सिंह की शिकायत पर कालांवाली थाना पुलिस ने पंजाब के अबोहर जिला फाजिल्का के गांव झुमियांवाली निवासी रामनिवास, अभिनव सिहाग, उसकी मां राजश्री, भाई साहिल सिहाग, साहिल की पत्नी निधि के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपित अभिनव उसका जानकार है और उससे अक्सर उधर रुपये ले जाता है। 17 सितंबर 2018 में उससे कालांवाली में आकर दस लाख रुपये लिये थे।
इसके बदले में एक प्रनोट लिखकर दिया था। उसने आरोपित को पंजाब के लंबी बैंक का चेक दिया। परंतु अगले दिन अभिनव ने उसे आकर बताया कि उक्त चेक नामंजूर हो गया जिसके बाद वह दस लाख रुपये नकद ले गया। चेक अभिनव के पास ही रह गया। दो महीने बाद अभिनव दस लाख रुपये वापस दे गया। उसने विश्वास होने के चलते चेक की पड़ताल नहीं की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी सुखप्रीत कौश्र के दो चेक भी अभिनव के पास है जो उसने साल 2019 में लिये थे परंतु बाद में इस्तेमाल नहीं किए। उसने आरोप लगाया कि अभिनव ने अपनी जमीन का इकरारनामा उसके साथ करते हुए उससे करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये लिये थे। परंतु बाद में उसने अपनी मां राजश्री के साथ मिलकर उसे धोखा देने की नीयत से उपरोक्त जमीन अन्य लोगों को बेच दी।
उन लोगों ने भी अभिनव व उसकी मां के खिलाफ फाजिल्का थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में उसके चेक व प्रनोट का भी जिक्र हे। अजयपाल ने बताया कि इस मामले में डीएसपी फाजिल्का के समक्ष उसने बयान दिये थे कि आरोपित अभिनव ने अपनी मां, भाई, भाई की पत्नी व रामनिवास के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाकर उसका चेक फर्जी में छह मइ्र 2022 को व उस पर दस लाख रुपये लिखकर उसके खाते में लगवाकर बाउंस करवा दिया। इस मामले में उसे अबोहर सिविल कोर्ट की तरफ से एक नोटिस मिला। जिसके बाद उसे आरोपितों की साजिश के बारे में पता चला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।